गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad Kanpur Expressway से 2 इंडस्ट्रियल शहरों के बीच होगी सीधी कनेक्टिविटी,...

Ghaziabad Kanpur Expressway से 2 इंडस्ट्रियल शहरों के बीच होगी सीधी कनेक्टिविटी, हापुड़, बुलंदशहर समेत इन जिलों की बदलेगी तकदीर

Date:

Related stories

Ghaziabad Kanpur Expressway: एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी ग्रीन हाइवे नीति को काफी तेजी से आगे बढ़ा रही है। एनएचएआई उत्तर प्रदेश को एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात देने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के बुनियादी सड़क ढांचे में काफी मजबूती आ सकती है। साथ ही लाखों लोगों को सुगम सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के 2 बड़े इंडस्ट्रियल शहर आपस में सीधे लिंक हो जाएंगे।

Ghaziabad Kanpur Expressway से जुड़ेंगे 2 औद्योगिक शहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे तकरीबन 380 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए गाजियाबाद से कानपुर पहुंचने में काफी टाइम बचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दोनों शहरों के बीच का सफर 5 घंटों में पूरा किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद और कानपुर दोनों औद्योगिक नगरी के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे से यूपी के 9 जिले आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। शुरु में इस एक्सप्रेसवे को 4 लेन के साथ विकसित किया जाएगा। हालांकि, भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे को इको-फ्रेंडली डिजाइन के साथ बनाने की योजना है।

Ghaziabad Kanpur Expressway Route

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे में यूपी के 9 जिले लिंक होंगे। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर शामिल है। यह एक्सप्रेसवे साल 2026 के आखिर तक पूरी तरह से खुल सकता है।

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे से इन जिलों को होगा फायदा

वर्तमान में गाजियाबाद और कानपुर के बीच लगभग 8 घंटे का वक्त लगता है। मगर Ghaziabad Kanpur Expressway के माध्यम से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 3 घंटे कम हो जाएगी। ऐसे में लोग 5 घंटे में दोनों शहरों के बीच सफर को पूरा कर सकेंगे। वहीं, इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कानपुर और अन्य कनेक्ट होने वाले जिलों में विकास नई रफ्तार पकड़ सकता है। इस एक्सप्रेसवे के करीब पड़ने वाले क्षेत्रों में निवेश आने की संभावना है। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories