बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP New Link Expressway: Agra Lucknow और Purvanchal Expressway से कनेक्ट होगा...

UP New Link Expressway: Agra Lucknow और Purvanchal Expressway से कनेक्ट होगा नया लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे; इन जिलों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

Date:

Related stories

UP New Link Expressway: उत्तर प्रदेश में लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे अन्य राज्यों से यूपी आना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं अब योगी कैबिनेट की मीटिंग के दौरान एक अहम फैसला लिया गया है। दरअसल Agra Lucknow और Purvanchal Expressway को कनेक्ट करने के लिए एक नया लखनऊ लिंक एक्प्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिसकी कुल लंबाई 49 किलोमीटर की रहेगी। इस UP New Link Expressway से दिल्ली, मुंबई, देहरादून समेत कई राज्यों की पहुंच आसान हो जाएगी। इसी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार Awanish K Awasthi ने दी।

Agra Lucknow और Purvanchal Expressway से कनेक्ट होगा UP New Link Expressway

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार Awanish K Awasthi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “UPCabinet ने 49 किलोमीटर लंबे, 6-लेन वाले लखनऊ LinkExpressway को मंजूरी दे दी है, जो कि 4776 करोड़ रूपये की ग्रीनफील्ड परियोजना है, जो आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को मोहन और मोहनलाल गंज के माध्यम से जोड़ेगी। यूपी के एक्सप्रेसवे नेटवर्क को मजबूत करेगा।

तेज़ कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगा। ये 2030 तक 866 किलोमीटर एक्सप्रेसवे जोड़ने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। लखनऊ को भारत का एक्सप्रेसवे हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम”।

नया लिंक एक्सप्रेसवे इन जिलों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

मालूम हो कि साल दर साल यूपी एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बनता जा रहा है, चाहे वह अयोध्या हो, वाराणसी हो, प्रयागराज हो या फिर अन्य जिलें, बड़ी तादात में लोग यहां घूमने फिरने आ रहे है। UP New Link Expressway के बनने से कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इस 6 लेन नए एक्सप्रेसवे बनने से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों को फायदा होने की उम्मीद है।

दरअसल लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे या कानपुर हाईवे तक जाने के लिए लखनऊ शहर से होकर जाना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, और लोगों का काफी समय बर्बाद होता है, लेकिन इन नए लखनऊ लिंक एक्स्प्रेसवे सीधा इन एक्सप्रेसवे पकड़कर आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकेगा। माना जा रहा है कि नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई जिलों को तो फायदा होगा ही, साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Latest stories