शनिवार, जून 21, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशपर्यावरण को लेकर YEIDA का बड़ा कदम, Noida International Airport के समीप...

पर्यावरण को लेकर YEIDA का बड़ा कदम, Noida International Airport के समीप बनेगा वन्यजीव संरक्षण केंद्र; आसपास रहने वाले लोगों को ऐसे होगा फायदा

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जो कि यूपी के जेवर में स्थित है, उसके खुलने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि इसमे लगातार देरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच YEIDA यानि (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने पर्यावरण को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है, दरअसल YEIDA नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के समीप एक वन्यजीव संरक्षण केंद्र बनाने जा रहा है, करीब 10 किलोमीटर की रेंज में आने वाले जानवरों और पक्षियों का सरंक्षण किया जाएगा।

Noida International Airport के समीप बनेगा वन्यजीव संरक्षण केंद्र

मालूम हो कि Noida International Airport को बनाने में कई गांवों के आसपास के 1334 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया गया था, जिस वजह से वहां पर रह रहे नीलगाय, ब्लैकबक, भारतीय गजल, बंदर, गोल्डन जैकाल, जंगली बिल्ली और सारस क्रेन यहां पर रहते है। पारिस्थितिक तंत्र पर एयरपोर्ट निर्माण का प्रभाव पड़ सकता है।

इसीलिए इनके संरक्षण को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि वन्यजीव संरक्षण केंद्र बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि एयरपोर्ट के आसपास रह रहे जानवरों को बचाया जा सकें। मालूम हो कि पर्यावरण में छेड़छाड़ लगातार मनुष्य के लिए घातक साबित हो रही है।

वन्यजीव संरक्षण केंद्र बनने के बाद आसपास के लोगों को ऐसे होगा फायदा

इन क्षेत्रों में कई प्रकार के जीव रहते है, खासकर यहां पर 200 से अधिक काले हिरण और 150 से ज्यादा सारस पाए जाते हैं, जिनके पारिस्थितिक तंत्र पर एयरपोर्ट निर्माण का प्रभाव पड़ सकता है। वहीं इस वन्यजीव संरक्षण केंद्र बात करें तो पर्यावरण को बचाने के लिए यीडा का यह बेहतरीन कदम माना जा रहा है।

वन्यजीव संरक्षण केेंद्र बनने से आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इससे Noida International Airport का बचाव होगा। गौरतलब है कि कई बार रनवे पर जानवर आ जाते है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा जानवरों के पास खुद की जगह होने केे बाद वह इंसानी इलाकों में प्रवेश नहीं करेंगे।

Latest stories