Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida-Lucknow Greenfield Expressway को मिली मंजूरी; गाजियाबाद, अलीगढ़ समेत इन जिलों का...

Noida-Lucknow Greenfield Expressway को मिली मंजूरी; गाजियाबाद, अलीगढ़ समेत इन जिलों का होगा कायाकल्प; फटाफट चेक करें डिटेल

Noida-Lucknow Greenfield Expressway: जल्द यूपी को एक और नई एक्सप्रेसवे मिलने जा रही है, जो कई जिलों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Noida-Lucknow Greenfield Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida-Lucknow Greenfield Expressway: यूपी में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है, जो एक राज्य से दूसरे को कनेक्ट करेगी और यात्रा की अवधि को भी कम करेगी। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द यूपी को एक और नई एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है, जिसका नाम है Noida-Lucknow Greenfield Expressway, यह एक्सप्रेसवे नोएडा को लखनऊ से कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। व्यापार से लेकर यात्रा तक इस एक्सप्रेसवे के बनते ही नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली समेत कई राज्यों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida-Lucknow Greenfield Expressway को मिली मंजूरी

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने Noida-Lucknow Greenfield Expressway को मंजूरी दे दी है, जो कई राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के बनेत हुए नोएडा से लखनऊ की दूरी मात्र 3 से 4 घंटे की रह जाएगी, अभी नोएडा से लखनऊ जानें में करीब 8-9 घंटे का समय लग जाता है। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनते ही लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों की नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। अगर लागत की बात करें तो इसे बनाने में करीब 45 हजार करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। वहीं नोएडा से लखनऊ की दूरी केवल 3 से 4 घंटे की रह जाएगी। व्यापार के लिहाज से भी यह एक्सप्रेसवे एक गेमचेंजर साबित होगा, क्योंकि नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद से व्यापार और आसान हो जाएगा।

एक्सप्रेसवे बनने से गाजियाबाद, अलीगढ़ समेत इन जिलों का होगा कायाकल्प

गौरतलब है कि Noida-Lucknow Greenfield Expressway बनने से कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, सबसे खास बात है कि इससे पश्चिमी यूपी, अलीगढ़, दिल्ली समेत कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा नोए़डा से लखनऊ की दूरी भी काफी कम हो जाएगी, और मात्र 3 से 4 घंटे में उत्तर प्रजेेश की राजधानी में पहुंच सकेंगे। वहीं इससे जिन जिलों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है, वह है गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा, इस एक्सप्रेसवे के बनने से आसपास के बाजारों तक जल्दी पहुंचेगा. इससे लॉजिस्टिक्स की लागत कम होगी और व्यापारियों को मुनाफा होगा। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से एक्सेस-कंट्रोल्ड होगा। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Exit mobile version