Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: गुड न्यूज! पलक झपकते ही दिल्ली से नोएडा के बीच...

Noida News: गुड न्यूज! पलक झपकते ही दिल्ली से नोएडा के बीच का सफर होगा पूरा, इस जगह पर बनेगा एलिवेटेड रोड, नौकरीपेशा लोगों को ऐसे होगा फायदा

Noida News: जल्द सेक्टर 19 से सेक्टर 57 के लिए नए एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है, जिससे लोगों का काफी समय बचेगा, और जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है।

0
Noida News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida News: बड़ी संख्या में लोग रोजाना नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा नौकरी के सिलसिले में आते जाते है। सबसे बड़ी बात है कि कुछ किलोमीटर के दूरी तय करने के लिए लोग घंटों जाम में फंसे रहते है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, दरअसल सेक्टर 19 से सेक्टर 57 के लिए नए एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है, जिससे लोगों को जाम से पूरी तरह से निजात मिल जाएगा। माना जा रहा है कि इससे दिल्ली आने जाने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है, साथ ही नोएडा से दिल्ली की दूरी मात्र 10 मिनट की हो जाएगी।

नोएडा से दिल्ली की दूरी मात्र 10 मिनट की रह जाएगी – Noida News

जानकारी के मुताबिक इस योजना का शिलान्यास 2015 में किया गया था, वहीं अब इस एलिवेटेड रोड को सेक्टर 19 से सेक्टर 57 तक बनाने की सलाह दी गई है। हालांकि फाइनल फिजिबिलटी आईआईटी रूड़की भेजी गई है, ताकि उसे चेक किया जा सके। मंजूरी आने के बाद माना जा रहा है कि इसका काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जिससे आवाजाही और आसान हो जाएगी। इस एलिवेटेड बनने के बाद सेक्टर 57, 58, 59, 65 और मामूरा तथा अन्य सेक्टरों के ट्रैफिक को काफी लाभ होने की उम्मीद है (Noida News)।

एलिवेटेड रोड बनते ही नौकरीपेशा लोगों को ऐसे होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक इस एलिवेटेड रोड के बनते ही दिल्ली से नोएडा की दूरी मात्र 10 मिनट की रह जाएगी, यानि लोगों को घंटों जाम से पूरी तरह से निजात मिल जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा के 57, 58, 59 में बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीज होने के लिए यहां पर आवाजाही बहुत अधिक होती है, जिस कारण से सुबह और शाम के वक्त गाड़ियों की लंबी कतारे लग जाती है, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि अभी रिपोर्ट को मंजूरी के लिए आईआईटी रूड़की भेजा गया है, माना जा रहा है कि जैसे ही अनुमति मिलती है, इसका काम भी शुरू हो जाएगा (Noida News)।

Exit mobile version