Noida Real Estate Prices: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अगर आप लग्जीरियस फ्लैट तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर आ गए हैं। हम इस खबर में नोएडा में सबसे लग्जीरियस फ्लैट के बारे में बता रहे हैं। नोएडा की कई दमदार सोसाइटी में आलीशान फ्लैट बेचे जा रहे हैं। ’99acres’ वेबसाइट पर नोएडा के कई मशहूर सेक्टर्स में बेहद ही हाईफाई सुविधाएं फ्लैट लिस्ट किए गए हैं। इन हाईफाई फ्लैटों में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक आरामदायक सुविधा मिल सकती है। नोएडा रियल एस्टेट की कीमतें फ्लैट खोज रहे ग्राहकों को भा सकती हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी डिटेल।
Noida Real Estate Prices: लग्जीरियस फ्लैट में मिलेंगी कई सुविधाएं
यूपी के नोएडा में कई लग्जीरियस फ्लैट आपको मिल सकते हैं। इसमें एक है Omaxe The Forest Spa सोसाइटी। यहां पर आपको 4BHK लग्जीरियस फ्लैट 7.21 करोड़ रुपये का पड़ेगा। इसका दाम 20295 रुपये per sq.ft. बताया गया है। यह नोएडा के Sector 93 B में पड़ेगा। यह फ्लैट 19 फ्लोर में से 7वीं मंजिल पर है। इसमें पूल, पार्क, गार्डन और क्लब जैसी हाईफाई सुविधाएं मिलेंगी। इस लग्जीरियस फ्लैट से नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन काफी करीब रहेगा। साथ ही यहां से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भी काफी नजदीक है। इस एरिया से आईजीआई एयरपोर्ट भी काफी कम समय में पहुंचा जा सकेगा। ऐसे में यह लग्जीरियस फ्लैट नोएडा रियल एस्टेट की कीमतों के अनुसार काफी शानदार रह सकता है।
Noida Real Estate Prices: लग्जीरियस फ्लैट की आलीशान कीमत
Godrej Woods सोसाइटी में 4BHK लग्जीरियस फ्लैट 5.85 से 10.64 करोड़ रुपये में पड़ेगा। इसका बेस दाम 31680 रुपये Per Sq.Ft. रहता है। यह प्रोजेक्ट फिलहाल निर्माणाधीन है। इसकी लोकेशन नोएडा सेक्टर 43 है। इस फ्लैट में 1848 से 3360 Sq.Ft. जगह मिल सकती है। इस जगह से बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन काफी पास है। इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा एक्सप्रेसवे, नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी भी काफी करीब है।
Noida Real Estate Prices: फ्लैट में मिल सकती हैं ये सुविधाएं
Ivory County सोसाइटी में 4BHK लग्जीरियस फ्लैट 3.25 से 12.49 करोड़ रुपये के दाम पर मिल रहा है। इसका बेस दाम 14500 रुपये Per Sq.Ft. रह सकता है। साइट पर बताया गया है कि इस फ्लैट के साथ पुल, क्लब, मिनी थियेटर, बच्चों के लिए खेलने की जगह, बैंक्वेट हॉल और लॉन्ज की सुविधा भी मिलती है। यहां से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नोएडा सेक्टर 103 मेट्रो स्टेशन मौजूद है। कमर्शियल हब सेक्टर 62 काफी करीब है।
Noida Real Estate Prices: धांसू लग्जीरियस फ्लैट गोल्फ कोर्स से नजदीक
Ivy County सोसाइटी में 4BHK लग्जीरियस फ्लैट मिल रहा है। नोएडा के सेक्टर 75 में 2.82 – 4.27 करोड़ रुपये इसका दाम रखा गया है। फिलहाल यह निर्माणाधीन है और जून 2025 तक इसका काम पूरा हो सकता है। इसका बेस दाम 16204 रुपये Per Sq.Ft. रह सकता है। इस फ्लैट के साथ ग्राहकों को पुल, गार्डन, क्लब, जिम एरिया, मिनी थियेटर जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। यह नोएडा की शानदार हाउसिंग सोसाइटी है। इस जगह से नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। साथ ही यहां से नोएडा गोल्फ कोर्स 7 किलोमीटर दूर है।
नोएडा रियल एस्टेट की कीमतें आपको कर सकती हैं हैरान
सेक्टर 104 की ATS One Hamlet सोसाइटी में आलीशान 4BHK लग्जीरियस फ्लैट 6.25 करोड़ रुपये में मिल रहा है। इसका बेस कीमत 17450 रुपये Per Sq.Ft. रह सकती है। इस फ्लैट के साथ पुल, फिटनेस सेंटर, पार्क, क्लब और मिनी थियेटर की सुविधा मिल सकती है। यह सारी सुविधाएं ग्राहकों को 3115 sqft के तहत मिल सकती है। इस लोकेशन से सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन काफी करीब रहेगा। इसके साथ डीएनडी और नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक पहुंचना काफी सरल रहेगा। ऐसे में Noida Real Estate Prices काफी ग्राहकों को पसंद आ सकता है।
Noida International Airport से मिल सकता है लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए सभी लोकेशन से Noida International Airport तक पहुंचना आसान रहेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने के लिए लोग नोएडा एक्सप्रेसवे की मदद ले सकते हैं। फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट पर मई 2025 से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। ऐसे में ऊपर बताई गई सोसाइटी में लग्जीरियस फ्लैट लेने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंत काफी करीब हो जाएगी। साथ ही कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं।