Passport News: अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे है या आवेदन करने जा रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। मालूम हो कि विदेश जाने के लिए पासपोर्ट एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके अलावा सरकारी कामों के लिए भी यह दस्तावेज बेहद जरूरी है। लेकिन आपकी एक गलती आपको पासपोर्ट से दूर कर सकती है, अगर आसान भाषा में कहें तो आपका पासपोर्ट कभी नहीं बन सकता है। चलिए आपको बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी और पासपोर्ट जमा करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आप मुश्किलों में फंस सकते है।
एक वजह और पासपोर्ट पाने का सपना रह सकता है अधूरा – Passport News
बताते चले कि पासपोर्ट अप्लाई करने के दौरान आवेदकों को कई प्रोसेस का सामना करना पड़ता है। पहले सभी दस्तावेज जमा करने होते है, उसके बाद आवेदक के घर पर पुलिस वैरिफिकेशन किया जाता है। लेकिन अगर आपके ऊपर कोई क्रीमिनल केस चल रहा है, या फिर आपके ऊपर एफआईआर हो चुकी है, तो आवेदक का पासपोर्ट (Passport News) बनना मुश्किल हो सकता है, या फिर पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान भी आपको पासपोर्ट रिजेक्ट हो सकता है। हालांकि अगर आपको पासपोर्ट की खासी जरूरत है तो आप पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत पासपोर्ट पाने या रिन्यू कराने के लिए कोर्ट से परमिशन ले सकते है। जिसके बाद आपका पासपोर्ट बन सकता है।
पासपोर्ट अप्लाई करने से पहले जान ले नियम नहीं तो हो सकती है दिक्कत
गौरतलब है कि पासपोर्ट (Passport News) अप्लाई करने के वक्त आवेदकों को कुछ खास नियमों का पालन करना होता है, अगर वह ऐसा नहीं करते है तो उनका पासपोर्ट कैंसिल हो सकता है, सबसे पहले आवेदकों को किसी प्रकार के गलत या फ्रॉड दस्तावेज नहीं देना चाहिए, दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक और सही होनी चाहिए, अगर किसी भी प्रकार की गलत या फ्रॉड जानकारी विभाग को मिलती है तो आवेदक का पासपोर्ट तुरंत कैंसिल हो सकता है, और उनपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान भी आवेदक को कुछ खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। गौरतलब है कि आवेदकों को इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना चाहिए।