Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंBihar Cabinet: विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar ने युवाओं को दिया...

Bihar Cabinet: विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar ने युवाओं को दिया विशेष तोहफा! स्वास्थ्य समेत इन विभागों में मिलेंगी हजारों नौकरियां; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Bihar Cabinet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज Bihar Cabinet की बैठक हुई, जहां कई अहम पहुलों पर चर्चाएं की गई। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री ने 27 एजेंड़ों पर मुहर लगा दी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मीटिंग में हजारों नौकरियों की स्वृकति दी गई है, यानि आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर नौकरियां निकाली जाएंगी। गौरतलब है की बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए यह नीतीश सरकार का काफी अहम कदम माना जा रहा है। आईए इस लेख के माध्यम से आपको बतात है कि बिहार सरकार द्वारा किन विभागों में नौकरियां निकाली जाएंग।

Bihar Cabinet मीटिंग में इन विभागों में मिलेंगी हजारों नौकरियां

मालूम हो कि बिहार में सरकार नौकरियां का अलग ही क्रेज है, जिसे देखते हुए सीएम Nitish Kumar ने युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए कई विभागों में हजारों पदों पर नौकरियां देने का ऐलान कर दिया है, जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार जल्द स्वास्थ्य विभ में 20 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगी। इसके अलावा कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग के 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही बिहार कर्मचार चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 29 एवं कार्यालय परिचारी के छह पद, कुल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा भी कई विभागों मे जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Bihar Cabinet में 27 एजेंड़ों पर लगाई गई मुहर

आपको बता दें कि Bihar Cabinet की हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई और मुहर लगी। नीतीश कुमार ने राज्य के मंत्रियों और उप-मंत्रियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन को 50000 रुपए से बढ़ाकर 65000 रुपए किया गया है। इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता 55000 रुपए से बढ़ाकर 70000 रुपए किया गया है। वहीं, दैनिक भत्ता और आतिथ्य भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में 25 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Latest stories