मंगलवार, दिसम्बर 16, 2025
होमख़ास खबरेंPatanjali Red Chilli Powder: बड़ी खबर! पतंजलि का लाल मिर्च पाउडर सैंपल...

Patanjali Red Chilli Powder: बड़ी खबर! पतंजलि का लाल मिर्च पाउडर सैंपल असुरक्षित; केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा खुलासा, क्या बाबा रामदेव की बढ़ेगी मुश्किलें

Date:

Related stories

Patanjali Red Chilli Powder: पतंजलि घी के बाद अब पतंजलि फूड्स की उत्पादन इकाई में निर्मित लाल मिर्च पाउडर का एक नमूना असुरक्षित पाया गया है। गौरतलब है कि इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘वर्ष 2024–25 में मसालों पर चलाए गए सैंपलिंग अभियान के दौरान उत्तराखंड स्थित पतंजलि फूड्स की निर्माण इकाई से लिया गया लाल मिर्च पाउडर का एक नमूना असुरक्षित पाया गया। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

पतंजलि का लाल मिर्च पाउडर सैंपल असुरक्षित – Patanjali Red Chilli Powder

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने इससे जुड़ी लिखित जानकारी दी, जिसमे लिखा था कि “2024-25 में मसालों के नमूने लेने के अभियान के दौरान, उत्तराखंड स्थित पतंजलि फूड्स की उत्पादन इकाई से एकत्र किए गए लाल मिर्च पाउडर के एक नमूने को असुरक्षित घोषित किया गया, क्योंकि उसमें कीटनाशक अवशेषों का स्तर निर्धारित अधिकतम अवशेष सीमा (एमआरएल) से अधिक पाया गया।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को खाद्य पदार्थों के लिए विज्ञान आधारित मानक निर्धारित करने और मानव उपभोग के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनके निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और आयात को विनियमित करने का अधिकार दिया गया है।”

क्या बाबा रामदेव की बढ़ेगी मुश्किलें?

बता दें कि बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि कंपनी लगातार यह दावा करती है कि उनके सभी फूड आइटम क्वालिटी टेस्ट से गुजरे है और खाने योग्य है। हालांकि हालांकि ही में पतंजलि घी पर सवाल खड़े हुए थे। वहीं पतंजलि के लाल मिर्च पाउडर पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। वहीं अब लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या पंतजलि के खाघ पदार्थ में मिलावट हो रही है। गौरतलब है कि इस खबर के बाद पतंजलि की खरीदारी में कमी आ सकती है। जिससे कहीं ना कहीं बाबा रामदेव की मुसीबत बढ़ सकती है।

Latest stories