Home बिज़नेस Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आयी...

Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आयी तेजी, जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के उपर दर्ज की गई है। इसके तहत ब्रेंट क्रूड का रेट 93.52 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं डब्लूटीआई क्रूड का रेट 90.29 डॉलर प्रति बैरल है।

0

Petrol Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने रोज की तरह ही आज फिर ईंधन के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। इस दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। जारी किए गए रेट के मुताबिक इसकी कीमत सामान्यतः बरकरार है। इस दौरान अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में भी कच्चे तेल की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिली है। हालाकि बीते कई दिनों से इसके कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड का रेट 93.52 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं डब्लूटीआई क्रूड का रेट 90.29 डॉलर प्रति बैरल है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते कच्चे तेल की कीमत का कारण इनके उत्पादन में कमी होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसके कम उत्पादन होने से इसकी मांग बढ़ गई है जिसके कारण इसके कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है।

महानगरों में ईंधन के दाम

बता दें कि भारतीय महानगरों में ईंधन की कीमत में पिछले कई दिनों से स्थिरता देखने को मिली है। इस दौरान कहा जा रहा है कि बदलते टैक्स स्लैब व अन्य कारणों से इसकी कीमत में कभी हल्का बदलाव देखने को मिल जाता है। ऐसे में आइये आपको IOCL द्वारा जारी किए गए आज के ईंधन की ताजा रेट की जानकारी देते हैं।

महानगर पेट्रोल डीजल
कोलकाता 106.03 रुपये92.76 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
नई दिल्ली 96.72 रुपये89.62 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये94.27 रुपये

यूपी के प्रमुख शहरों में ईंधन के दाम

बता दें कि यूपी के प्रमुख शहरो में ईंधन के कीमत में हल्का हेर-फेर देखने को मिलता रहता है। इसका कारण है ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और टैक्स स्लैब में बदलाव। ऐसे में आइये आपको यूपी के प्रमुख शहरों के ईंधन के ताजा रेट की जानाकरी देते हैं।

शहर पेट्रोल डीजल
गोरखपुर 96.76 रुपये90.09 रुपये
आगरा 96.20 रुपये89.80 रुपये
मुरादाबाद 97.10 रुपये90.38 रुपये
मेरठ 96.31 रुपये89.42 रुपये
बुलंदशहर 97.20 रुपये90.26 रुपये
लखनऊ96.57 रुपये89.66 रुपये
अलीगढ़ 96.70 रुपये89.85 रुपये
इलाहाबाद 97.28 रुपये89.86 रुपये

मोबाइल से जान सकते हैं ईंधन की ताजा कीमत

बता दें कि ग्राहक आसानी से घर बैठे ही अपने मोबााइल के माध्यम से ईंधन के ताजा रेट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा जिससे की उन्हें ताजा रेट की जानकारी हो जाएगी। वहीं HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं जिससे की उन्हें ईंधन के ताजा भाव की जानकारी हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version