Tuesday, April 22, 2025
Homeबिज़नेसPetrol Price in India: इंडिया के कौन से शहर में मिलता है...

Petrol Price in India: इंडिया के कौन से शहर में मिलता है सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल, जानें क्यों हर राज्य में होता है अलग-अलग दाम

Date:

Related stories

Petrol Price in India: आपके पास अगर वाहन हैं, तो आप गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते होंगे। आप जानते ही होंगे कि जब गाड़ी लेकर किसी दूसरे राज्य में जाते हैं, तो वहां पर पेट्रोल के लिए कई बार कम या फिर अधिक रुपयों का भुगतना करना पड़ता है। ऐसे में काफी लोगों के जहन में यह सवाल आता है कि इंडिया में पेट्रोल की कीमत अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न क्यों होती है। अगर आपको भी कभी इस तरह का ख्याल मन में आया है, तो इस खबर से आज आपकी सारी दुविधा दूर हो सकती है।

Petrol Price in India: किस शहर में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया में पेट्रोल की कीमत हर दिन बदलती है। देश की तेल कंपनियां ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल के दाम की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल के दाम को निर्धारित करती हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे महंगा पेट्रोल तेलंगाना में मिलता है। यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.53 रुपये है।

Petrol Price in India: किस शहर में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

इंडिया में पेट्रोल की कीमत में रोजाना समीक्षा होने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल का दाम निर्धारित करती है। देश के लगभग हर राज्य में पेट्रोल का दाम 90 रुपये से ऊपर बना हआ है। मगर क्या आपको बता दें कि देश में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर शहर में एक लीटर का पेट्रोल का दाम सबसे कम रखा गया है। पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.46 रुपये है।

Petrol Price in India: देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल के दाम

देश के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिण हिस्से तक और पूर्वी भाग के राज्यों से लेकर पश्चिमी हिस्से के राज्यों में इंडिया में पेट्रोल की कीमत का आंकड़ा भिन्न-भिन्न नजर आता है। आइए इन पर एक नजर डालते हैं-

राज्य का नामपेट्रोल का दाम 17 मार्च 2025 (रुपये)
Andhra Pradesh109.79
Arunachal Pradesh92.35
Assam99.70
Bihar106.94
Chhattisgarh101.58
Chandigarh94.30
Delhi94.77
Goa96.96
Gujarat95.31
Haryana95.64
Himachal Pradesh93.42
Jammu And Kashmir96.70
Jharkhand99.16
Karnataka103.42
Kerala107.25
Ladakh102.36
Lakshadweep100.75
Madhya Pradesh106.53
Maharashtra105.28
Manipur99.21
Meghalaya95.72
Mizoram99.45
Nagaland98.25
Odisha102.27
Punjab97.34
Puducherry96.26
Rajasthan105.51
Sikkim101.75
Tamil Nadu101.69
Telangana107.53
Tripura97.53
Uttar Pradesh94.97
Uttarakhand94.46
West Bengal105.73

इंडिया में पेट्रोल की कीमत भिन्न-भिन्न क्यों है?

अगर आप खबर के मुख्य पार्ट यानी Petrol Price in India अलग-अलग क्यों होता है।यहां तक आ गए हैं, तो आपको बता दें कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। देश का हर राज्य पेट्रोल पर अलग-अलग स्तर पर VAT यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाता है। इसके अलावा अन्य शुल्क, जैसे- पर्यावरण सेस या ग्रीन टैक्स पेट्रोल के दाम को प्रभावित करते हैं। राज्य सरकारें पेट्रोल पर परिवहन चार्ज लगाती हैं, तेल रिफाइनरी से अलग-अलग राज्यों तक पेट्रोल को लेकर जाने वाली लागत को परिवहन चार्ज के तौर पर वसूला जाता है।

इसके अलावा कई राज्य सरकारें पेट्रोल पर स्थानीय नियमों का हवाला देकर पेट्रोल के दाम पर टैक् लगाती हैं। वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है। इस वजह से भी कई राज्यों में पेट्रोल के दाम भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। सनद रहे कि अभी तक पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में नहीं रखा गया है। ऐसे में फिलहाल पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories