PM Kisan Bima Yojana: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई तरह कि योजनाएँ चलाई जा रही है, जिससे किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके, इसके अलावा प्रकृतिक आपदा के कारण अगर फसलों का नुकसान होता है, तो सरकार अन्नदाताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे उनपर अतिरिक्त वित्तीय बोझ ना बढ़े। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की थी, जिसका नाम था PM Kisan Bima Yojana, बता दें कि इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है। हालांकि यह सुविधा यूपी के किसानों के लिए है।
PM Kisan Bima Yojana में आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
आपको बता दें कि PM Kisan Bima Yojana के एक्स हैंडल से ये जानकारी शेयर की गई है, जिसमे लिखा है कि उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों और बहनों, खरीफ 2025 सीजन के लिए #PMFBY के तहत इस बार धान, मक्का, बाजरा, अरहर, ज्वार, उड़द, तिल, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली बीमा कवरेज में शामिल हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख है 31 जुलाई 2025।
समय रहते आवेदन कीजिए और अपनी मेहनत की फसल को अनिश्चित जोखिमों से बचाइए! फसल बीमा कराओ, सुरक्षा कवच पाओ, अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in पर जाएं या 14447 पर कॉल करें। व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी पा सकते हैं फसल बीमा संबंधी हर जानकारी। किसान भाई-बहन क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से भी करवा सकते हैं फसल बीमा।
फसल नुकसान होने पर अन्नदाताओं को ऐसे होगी भरपाई
लगातार मौसम में बदलाव और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए किसानों के लिए फसल बीमा कराना बहुत जरूरी हो गया है। गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत पहले से ही किसानों का बेनेफिट होगा कि कौन सी फसल खराब होने पर कितना पैसा मिलेगा। आप अपने खेत के अनुसार जब बीमा पॉलिसी लेंगे तो तय हो जाएगा कि आपको अधिकतम कितना पैसा मिलेगा। गौरतलब है कि बीमा कंपनी फसल खराब होने के बाद आकलन करती है कि फसल कितना खराब हुआ है, जिसके बाद एक तय राशि दी जाती है। वहीं अगर इसके प्रीमियम की बात करें तो यह खेतों के अनुसार होगा। गौरतलब है कि PM Kisan Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य उन किसानों के लिए है, जिनका प्रकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान होता है। ऐसे किसानों को केंद्र सरकार इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करती है।