Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली राशि में हुआ जबरदस्त...

खुशखबरी! PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली राशि में हुआ जबरदस्त इजाफा! अन्नदाताओं को मिलेंगे 9 हजार रूपये; इस तारीख को जारी होगी 19वीं किस्त

Date:

Related stories

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसकी मदद से अन्नदाताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अब किसानों को 6 हजार की जगह 9 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जल्द ही अन्नदाताओं को PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी होने वाली है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

PM Kisan Yojana के तहत अन्नदाताओं को मिलेगी 9 हजार रूपये की धनराशि

आपको बता दें कि बीते दिन यानि 19 फरवरी 2025 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया, दीया कुमारी ने राज्य के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए, इस दौरान वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए PM Kisan Yojana की धनराशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 रूपये रूपये देने का ऐलान कर दिया है, यानि अब राजस्थान के किसानों को 6 हजार की जगह 9 हजार रूपये मिलेंगे।

पीएम किसान योजना की कब जारी होगी 19वीं किस्त

गौरतलब है कि अक्टूबर में PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त जारी कर दी गई थी, वहीं अब 24 फरवरी को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पीएम मोदी द्वारा दी जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 से 3 बजे के बीच लाभार्थियों के खातों में 2 हजार रूपये की धनराशि भेजी जाएगी। गौरतलब है कि इसे लेकर अधिकारिक पोर्टल पर भी जानकारी दे दी गई है।

ऐसे चेक कर सकते है पीएम किसान योजना की धनराशि

सबसे पहले किसानों को PM Kisan Yojana की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प को चुने। विकल्प चुनने के बाद आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद ‘गेट डाटा’ पर क्लिक करें। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके स्क्रीन पर दिखने लग जाएगी, दिसके बाद आप चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट में पैसे आए है या नही।

Latest stories