Raghav Chadha: Reciprocal Tariff को लेकर पूरी दुनिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, मालूम हो कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों में टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद अब विपक्ष भी मौजूदा सरकार पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे है, वहीं अब आप सांसद Raghav Chadha ने अपने एक्स हैडल पर एक महीने पुराना राज्यसभा का वीडियो शेयर किया करते हुए टैरिफ का मुद्दा उठाया है, इसके अलावा उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कारखाने बंद होने की और लाखों नौकरियां खत्म होने की चेतावनी दी है। जिसका वीडियो सामने आया है।
भारत पर टैरिफ लगने के बाद Raghav Chadha ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह टैरिफ नीति लागू होने के बाद भारत पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा कर रहे है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “ट्रम्प टैरिफ भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद कर देगा? मैंने 11 फरवरी, 2025 को संसद में इस बारे में पहले ही चेतावनी दे दी थी”।
वीडियो में आप सांसद कहते हुए नजर आ रहे है कि टैरिफ लागू होने के बाद एक्सपोर्ट घटेंगे, मांग घटेगी, कारखाने बंद होगी और रोजगार जाएगा। सर पहला आईटी एक्सपोर्टस भारत 245 बिलियन डॉलर का सालाना आईटी एक्सपोर्ट करता है, इसका 80 प्रतिशत एक्सपोर्ट यूएस में होता है। सबसे बड़ा प्रहार आईटी एक्सपोर्ट पर होगा। 2 मिलियन ज़ॉब टेक्सटाइल और गारमेंटस इंटस्ट्री बंद हो जाएगी”।
बेरोजगारों की फौज जुड़ने वाली है
आप सांसद Raghav Chadha ने आगे कहा कि “14 मिलियन डॉलर का ट्रेड पर असर पड़ेगा, इसकी डिमांड कम होगी और 10 लाख तक की नौकरियां जा सकती है। एक बहुत बड़ी बेरोजगारों की फौज जुड़ने वाली है। रूपया और कमजोर हो जाएगा और डॉलर और मजबूत होता जाएगा। जो अमेरिका कहता है, वह भारत करता है, वफादार दोस्त के बदले भारत को मिलता है क्या सोशल मीडिया पर ट्रेड़ चलाया गया कि ट्रंप राष्ट्रपति बन जाए, राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने धोखा दे दिया”। आपको बता दें कि ट्रंप द्वारा आज से भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया गया है। जिसके बाद कई देशों की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि अब देखना होगा की भारत इस स्थिति से कैसे निपटा है।