Raipur Visakhapatnam Expressway: देशभर में एक्सप्रेसवे का तार तेजी से बिछ रहा है, जो देश के एक से दूसरे कोने में पहुंचने में गेमचेंजर साबित हो रहा है। बता दें कि एनएचएआई ने रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे 2026-27 में शुरू हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से मात्र 6-7 घंटे में छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम तक की पहुंच हो जाएगी। 464 किलोमीटर यह एक्सप्रेसवे कई शहरों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। मालूम हो कि अभी छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जानें में करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Raipur Visakhapatnam Expressway कई शहरों के लिए साबित होगा गेमचेंजर
अगर इसके लागत की बात करें तो 16482 करोड़ की यह परियोजना कई मायने में गेमचेंजर साबित होने जा रही है। जिसका उद्देश्य रसद को सुव्यवस्थित करना और औद्योगिक समूहों तथा बंदरगाह अवसंरचना के बीच संपर्क को मज़बूत करना है। सबसे खास बात है कि यह एक्सप्रेसवे छत्तीसगढ़, ओडिशा होते हुए विशाखापत्तनम बंदरगाह पहुंचेगा।
जो व्यवसाय के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे को विजाग आर्थिक गलियारा परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। यह एक्सप्रेसवे रायपुर (छत्तीसगढ़) के निकट अभनपुर से शुरू होकर विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के निकट सब्बावरम पर समाप्त होगा। यह इन तीन राज्यों के निम्नलिखित शहरों से होकर गुजरेगा।
इन शहरों के लिए वरदान साबित होगा रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे
बता दें कि एनएचआईए यानि (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने इस मामले में जानकारी देते हुए हुआ कहा कि इस रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर 2026 में पूरा हो सकता है। बता दें बता दें कि आर्थिक लाभों के अलावा, रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर धमतरी, केशकाल, कांकेर (छत्तीसगढ़), बोरीगुम्मा, नबरंगपुर, कोरापुट (ओडिशा), और रामभद्रपुरम, अराकू (आंध्र प्रदेश) जैसे आदिवासी और दूरस्थ जिलों की गतिशीलता में उल्लेखनीय सुधार लाएगा।
इन क्षेत्रों को प्रमुख बाज़ारों और आवश्यक सेवाओं के करीब लाकर, इस कॉरिडोर का उद्देश्य उन्हें मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में और अधिक प्रभावी ढंग से एकीकृत करना है। इसके अलावा रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे, जिसमे लाखों लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।






