Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंध्यान दें! Reciprocal Tariff लागू होते ही दुनिया के शेयर बाजारों में...

ध्यान दें! Reciprocal Tariff लागू होते ही दुनिया के शेयर बाजारों में आया भूचाल; निवेशकों के डूबे अरबों रूपये; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Reciprocal Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का असर अब पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है, गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा कई देशों पर Reciprocal Tariff लागू करने के बाद लाखों निवेशकों के अरबों रूपये डूब गए। मालूम हो कि यूएस द्वारा चीन, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कई देशों में Reciprocal Tariff लागू कर दिया गया है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि ऐशिया बाजारों से लेकर अमेरिकी बाजारों तक मार्केट में लगातार भूचाल आ रखा है।

एशियाई बाजारों में आई गिरावट से निवेशक हुए मायूस

Reciprocal Tariff के ऐलान के बाद अब इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ दी है। बता दें कि एशियाई, अमेरिकी बाजारों में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है। Reciprocal Tariff लागू होते ही जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया। दक्षिण कोरिका के बाजारों में भी 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो यहां भी सेंसेक्स में 326 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में भी 78 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिका ने इन देशों पर लगाया पारस्परिक शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत समेत कई देशों में Reciprocal Tariff लागू कर दिया है, जिसके बाद पूरी दुनिया में गहमागहमी तेज हो गई है। वहीं अगर अन्य देशों के की बात करें यूएस ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया, तो वहीं पाकिस्तान पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, इसके अलावा यूएस ने बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत टैरिफ, इजरायल पर 17 प्रतिशत, श्रीलंका पर 44 प्रतिशत टैरिफ के अलावा अन्य देशों पर भी टैरिफ लगा दिया है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इसके बाद कई देशों की आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

भारतीय बाजारों पर भी दिखा Reciprocal Tariff का असर

बीते दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जारी है, बीते दिन तो सेंसेक्स 1200 से अधिक अंक नीचे लुढ़क गया था, जिसने निवेशकों की परेशानी बढ़ा दी है। आलम यह है कि निवेशकों के पैसे लगातार डूबते जा रहे है, वहीं अब Reciprocal Tariff के बाद भारत के साथ कई देशों के शेयर बाजार में गिरावट आ चुकी है।

Latest stories