Donald Trump: यूएसएआईडी के जरिए भारतीय चुनावों की फंडिंग को लेकर भारत और अमेरिका के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है। इसे लेकर अमेरिका हर दिन भारत पर तंज कस रहा है। हालांकि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेता इसे लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन अब यह तो मानना ही होगा कि इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अब तक जो भी खुलासे किए हैं, उससे कई सवाल उठ रहे हैं।
जिसमें दोनों देशों के लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए भारत को ‘वोटिंग’ के लिए 21 मिलियन डॉलर देने के आरोप को दोहराया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है जिसमें उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी का नाम लिया हो। हालांकि यह चौथी बार है जब उन्होंने USAID के जरिए भारतीय चुनावों को मिलने वाले फायदे को लेकर बयान दिया है।
BJP नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रिपोर्ट और विपक्ष पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “लगातार तीसरे दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए USAID द्वारा वित्त पोषित प्रयासों के बारे में अपना दावा दोहराया। उन्होंने कहा, “हम भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान करना चाहता हूं।” लेकिन उन्हें अपने देश के खर्च के बारे में क्या पता है? इंडियन एक्सप्रेस और विक्षिप्त वामपंथी सोचते हैं कि वे बेहतर जानते हैं!”
मीडिया रिपोर्ट में USAID को लेकर बड़ा खुलासा
मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को ‘Indian Express’ ने एक खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि भारत को 2008 के बाद से किसी भी चुनाव संबंधी परियोजना के लिए यूएसएआईडी से कोई धनराशि नहीं मिली है। रिपोर्ट में कहा गया था कि मतदाता भागीदारी के लिए 21 मिलियन डॉलर का एकमात्र USAID अनुदान 2022 में बांग्लादेश में एक परियोजना के लिए प्राप्त हुआ था।
ट्रंप ने इस मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन
दरअसल ट्रंप का यह बयान ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के बाद आया है। उन्होंने कहा, “मेरे मित्र Prime Minister Narendra Modi और भारत को वोटिंग के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। India Elections के लिए हमें 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान चाहता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि, Bangladesh में एक फर्म को 29 मिलियन डॉलर दिए गए, जिसके बारे में कभी किसी ने सुना ही नहीं था। उस फर्म में सिर्फ़ दो लोग काम कर रहे थे। हालांकि इस मुद्दे पर देश-विदेश में खूब हंगामा हो रहा है। एक तरफ देश की सत्ताधारी पार्टी BJP को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है।