Home बिज़नेस Relationship Certificate: ध्यान दें! इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी कपल्स को...

Relationship Certificate: ध्यान दें! इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी कपल्स को OYO में एंट्री! कंपनी की नई बुकिंग पॉलिसी से मचा तहलका

Relationship Certificate: ओयो ने अपने होटल बुकिंग पॉलिसी ने सबको चौंका दिया है, साथ ही अब कपल्स को एक प्रमुख दस्तावेज देना होगा।

0
Relationship Certificate
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Relationship Certificate: भारत के छोटे से लेकर बड़े शहरों तो आपको हर जगह ओयो रूम मिल जाएंगे। गौरतलब है कि 2013 में शुरू हुई यह कंपनी अब पूरे देश में अपना परचम लहरा रही है। इसी बीच OYO के एक फैसले ने कपल्स की मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल ओयो होटल ने अपने बुकिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया जो अब लागू हो चुका है। हाल ही में ओयो ने अविवाहित कपल्स की एंट्री पर रोक लगा दी थी। वहीं अब इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए है, वहीं अब हो़टल लेने के लिए कपल्स को एक सर्टिफिकेट ( Relationship Certificate) दिखाना होगा।

इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी ओयो में एंट्री?

लोगों से फीडबैक मिलने के बाद ओयो होटल ने अविवाहित कपल्स की एंट्री पर बैन लगाया दिया है। हालांकि यह केवल मेरठ शहर तक ही सीमित है, यानि अभी इस नियम के मेरठ शहर में ही लागू किया गया है। ओयो के नई पॉलिसी के मुताबिक कपल्स को अब Relationship Certificate दिखाना होगा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अनिवार्य है।

क्या है Relationship Certificate?

दरअसल Relationship Certificate और कुछ नहीं मैरिज सर्टिफिकेट यानि विवाह प्रमाण पत्र है। अगर कोई कपल्स ओयो होटल में प्रवेश करने की सोच रहा है तो उसेे अपना विवाह प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। अगर कोई इस दस्तावेज को नहीं दिखाता है तो वह होटल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

केवल इस शहर के लिए है यह नियम

दरअसल ओयो के यह नई बुकिंग पॉलिसी केवल मेरठ शहर के लिए ही है, Relationship Certificate दिखाकर कपल्स एंट्री ले सकेंगे। ओयो के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा इस शहर से फीडबैक मिल रहे थे, जिसके बाद ओयो नार्थ रीजन के हेड पावस शर्मा ने कहा कि ‘ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी लोगों को देने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां हम लोगों की आजादी और पर्सनल लिबर्टी का ख्याल रखते हैं।

Exit mobile version