गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंServokon Systems Limited के संस्थापक Haji Kamruddin को DNP India ने किया...

Servokon Systems Limited के संस्थापक Haji Kamruddin को DNP India ने किया सम्मानित, युवाओ को दी ये अहम नसीहत

Date:

Related stories

Servokon Systems Limited: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रोनिक कंपनी Servokon Systems Limited लगातार नई ऊचाईयों को छू रही है। इसी बीच कंपनी के संस्थापक Haji Kamruddin आज प्रतिष्ठित न्यूज चैनल DNP India के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्हें उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बताते चले कि हाजी कमरुद्दीन अपने क्वालिटी उत्पादों से उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि देश का भी नाम विदेशों में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने स्टार्टअप करने वाले युवाओं को भी नसीहत दी कि कैसे वह अपने बिजनेस आगे बढ़ा सकते है।

Haji Kamruddin को DNP India ने किया सम्मानित

बता दें कि Servokon Systems Limited के संस्थापक Haji Kamruddin प्रतिष्ठित न्यूज चैनल DNP India के दफ्तर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। हाजी कमरुद्दीन के बेहतरीन कार्य के लिए डीएनपी इंडिया की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। सर्वोकॉन के उत्पादों की बात करें तो उनमे वोल्टेज स्टेबलाइजर्स रेंज, इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मर्स, स्पेशल ट्रांसफॉर्मर्स, सर्वोकोन पावर जनरेटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, ऑनलाइन यूपीएस, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, ऑनलाइन यूपीएस रेंज, गीजर रेंज और रिन्यूअल एनर्जी आदि शामिल हैं।

Servokon Systems Limited कंपनी कैसे करती है काम?

देश से लेकर विदेश तक Servokon Systems Limited द्वारा बनाए गए ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयोग किए जाते हैं। देश की ज़्यादातर मैनुफ़ैक्चरिंग कंपनियां सर्वोकॉन के हाई पॉवर ट्रांसफ़ॉर्मर के प्रयोग से बिजली की खपत कम कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं। गौरतलब है कि सर्वोकॉन लगातार नए आयाम छू रहा है।

Haji Kamruddin ने बिजनेस करने वाले युवाओ को दी नसीहत

DNP India के रिपोर्टर राहुल चौधरी से बातचीत के दौरान Haji Kamruddin ने कई मुद्दो पर अपनी बात बेबाकी से रखी। रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि “लोग अपना व्यवसाय करने से पहले हजार बार सोचते है, उनके अंदर एक डर बना रहता है, उन लोगों के लिए आप क्या कहना चाहते है”। इसपर Haji Kamruddin ने कहा कि “अगर इंसान रिस्क लेता है, तो वहीं जरूर कामयाब होगा, साथ ही उसकी नियत अच्छी होनी चाहिए तो वह और आगे बढ़ेगा। डर निकलता है, तभी इंसाान मजबूत बनता है”।

Servokon Systems Limited युवाओं को दे रही है नई दिशा

बता दें कि Haji Kamruddin की अगुवाई में सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन सिविल सेवक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता है। सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक मंच प्रदान किया जाता हैं। ये गैर सरकारी संगठन है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए अस्तित्व में आया है। हर साल अच्छी तादात में बच्चे आईएएस और आईपीएस परीक्षा को उत्तीर्ण करते है, और देश सेवा में अपना योगदान देते है।

Latest stories