Home बिज़नेस गुड न्यूज़! Sri Ganganagar Jaipur Expressway बनते ही मात्र इतने घंटे में...

गुड न्यूज़! Sri Ganganagar Jaipur Expressway बनते ही मात्र इतने घंटे में पहुंच सकेंगे पिंकसिटी; नारनौल, सूरजगढ़ समेत कई शहरों की बदलेगी तकदीर

Sri Ganganagar Jaipur Expressway: राजस्थान को जल्द एक नया एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है, जिससे कई जिलों की दूरी जयपुर से कम हो जाएगी।

0
Sri Ganganagar Jaipur Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Sri Ganganagar Jaipur Expressway: पूरे देश में एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से बिछता जा रहा है। चाहे वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या फिर दिल्ली देहरादून हो, एक्सप्रेसवे का विकास तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान में भी एक नया एक्सप्रेसव बन रहा है, जिसका नाम है Sri Ganganagar Jaipur Expressway, अगर इस एक्सप्रेसवे का बात करें तो यह श्री गंगानगर से जयपुर की दूरी बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर आने वाले कई शहरों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। आईए जानते के ही इसके बनने के बाद जयपुर की दूरी कितनी रह जाएगी।

Sri Ganganagar Jaipur Expressway बनते ही मात्र इतने देर में पहुंच सकेंगे पिंकसिटी

बता दें कि श्रीगंगा नगर से जयपुर की दूरी करीब 480 किलोमीटर है, और इसमे करीब 8 से 9 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस नए Sri Ganganagar Jaipur Expressway बनने के बाद इसकी दूरी केवल 5 घंटे की रह जाएगी, यानि अब श्री गंगा नगर से दूरी काफी कम हो जाएगी। बता दें कि पूरे राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने के लिए रींगस पहुंचते है, लेकिन अन्य जिलों से आने वाले पहले जयपुर ही पहुंचते है, यानि यह साफ इस एक्सप्रेसवे के बनते कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

श्रीनगंगा नगर जयपुर एक्सप्रेसवे बनने से इन शहरों को होगा जबरदस्त फायदा

बताते चले कि यह श्री गंगानगर जयपुर एक्प्रेसवे कई जगहों से होकर गुजरेगी, जिसमे रावतसर, नोहर, भादरा, सादुलपुर, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना, नारनौल और कोटपूतली से होकर गुजरेगा। इसके बनने के बाद कोटपूतली से श्रीगंगानगर तक दूरी 60 किमी कम होगी। सबसे खास बात यह है कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद श्रीगंगानगर से जिप्सम, खाद्य तेल व अन्य कृषि उत्पादों, झुंझुनूं क्षेत्र के ग्रेनाइट पत्थर की ढुलाई तेजी से हो सकेगी। बता दें कि पत्थर और मार्बल के लिए राजस्थान काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा अन्य जिलों से जयपुर की पहुंच और आसान हो जाएगी, जिससे नौकरीपेशा लोग या फिर व्यापारी आसानी से अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे।

Exit mobile version