Monday, May 19, 2025
Homeबिज़नेसUS-China Tariff War: चीन से नाराज अमेरिका ने ड्रैगन पर तत्काल प्रभाव...

US-China Tariff War: चीन से नाराज अमेरिका ने ड्रैगन पर तत्काल प्रभाव से लगाया 125 प्रतिशत टैरिफ, तो कई देशों को दी 90 दिन की मोहलत; क्या Donald Trump की जाल में फंसे Xi Jinping

Date:

Related stories

US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रे़ड ने भयानक रूप ले लिया है, मालूम हो कि चीन ने कुछ घंटे पहले ही यूएस पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप आगबबूला हो गए और उन्होंने ड्रैगन पर 125 प्रतिशत का टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है, जिसके बाद चीन की परेशानी बढ़ सकती है, इसके अलावा ट्रंप ने 70 से अधिक देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ पर रोक लगा दिया है, यानि बढ़े हुए टैरिफ 90 दिनों के बाद लागू होंगे, मालूम को कि ट्रंप ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। हालांकि US-China Tariff War के बीच दुनियाभर के कई देशों की टेंशन बढ़ गई है।

US-China Tariff War ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 125 प्रतिशत टैरिफ

बता दें कि US-China Tariff War के बीच Donald Trump ने ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो अनादर दिखाया है, उसके आधार पर मैं संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूँ, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। किसी समय, उम्मीद है कि निकट भविष्य में, चीन को एहसास होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं।

इसके विपरीत, और इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने व्यापार, व्यापार बाधाओं, टैरिफ, मुद्रा हेरफेर और गैर-मौद्रिक टैरिफ से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य, ट्रेजरी और यूएसटीआर विभागों सहित संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है, और इन देशों ने, मेरे मजबूत सुझाव पर, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह, आकार या रूप में जवाबी कार्रवाई नहीं की है, मैंने 90 दिन का विराम और इस अवधि के दौरान काफी कम पारस्परिक टैरिफ, 10%, तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

क्या Donald Trump की जाल में फंसे Xi Jinping?

बताते चले कि US-China Tariff War के बीच अमेरिका की तरफ से चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने 70 से अधिक देशों को टैरिफ लगाने को लेकर 90 दिनों की मोहलत दे दी है, जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप कि जाल में Xi Jinping में फंस गए है, कई एक्सपर्ट का मानना है कि 125 प्रतिशत की टैरिफ के बाद चीन की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है,

जिसके बाद चीन का विकास हो धीमा हो जाएगा, जिसका सीधा फायदा ट्रंप प्रशासन को होने की उम्मीद है, इसके अलावा Donald Trump ने दुनिया के 70 से अधिक देशों को टैरिफ मामले में बड़ी राहत देते हुए 90 दिनों की रोक लगा दी है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है, कि कई देश अमेरिका को समर्थन दे सकते है, जिससे चीन पूर्ण रूप से अलग-थलग हो सकता है।

Latest stories