सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंV Anantha Nageswaran: नहीं चली डोनाल्ड ट्रंप की चाल, सीईए की बड़ी...

V Anantha Nageswaran: नहीं चली डोनाल्ड ट्रंप की चाल, सीईए की बड़ी भविष्यवाणी; बोले – ‘8-10 हफ़्तों में टैरिफ पर भारत को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी..’

Date:

Related stories

V Anantha Nageswaran: अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इसकी जानकारी खुद भारत के मुख्य आर्थिक सलाहाकार ने दी है। अमेरिका जल्द ही भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25% दंडात्मक शुल्क को वापस ले सकता है तथा पारस्परिक शुल्क को 25% से घटाकर 10-15% कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत की बड़ी कूटनीति जीत मानी जाएगी। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नागेश्वरन ने कहा कि अगस्त में वाशिंगटन द्वारा लगाया गया 25% दंडात्मक शुल्क नवंबर के अंत तक वापस लिया जा सकता है।

सीईए V Anantha Nageswaran की टैरिफ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि दंडात्मक शुल्क 30 नवंबर के बाद लागू नहीं होंगे। यह किसी ठोस संकेतक या साक्ष्य पर आधारित बयान नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि अगले कुछ महीनों में दंडात्मक शुल्क और उम्मीद है कि पारस्परिक शुल्क पर भी कोई समाधान निकलेगा।

सीईए ने संकेत दिया कि पारस्परिक शुल्क, जो वर्तमान में 25% है, को घटाकर 10-15% किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि समग्र टैरिफ विवाद अगले 8-10 हफ़्तों में सुलझ सकता है, हालाँकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत आकलन है और किसी औपचारिक आश्वासन पर आधारित नहीं है। हालांकि उन्होंने ये साफ कहा कि ये कोई अधिकारिक नहीं है।

क्या भारत के खिलाफ नहीं चली डोनाल्ड ट्रंप की चाल

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। हालांकि कुछ दिनों से वह उनका रूख भारत के खिलाफ नर्म है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की सबसे पहले बधाई दी थी। इसके अलावा अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ और ट्रेड पर चर्चा हुई, दोनों देशों ने सकारात्मक बताया है। ट्रंप लगातार भारत को झुकाने की कोशिश करते रहे, लेकिन भारत अपने हितों के लिए खड़ा रहा। वहीं अब भारत के मुख्य सलाहाकार की तरफ से दी जानकारी ने एक उम्मीद जगा दी है।

Latest stories