Home ख़ास खबरें कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train शुरू होते ही मां वैष्णो देवी ही...

कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train शुरू होते ही मां वैष्णो देवी ही नहीं श्रद्धालु वादियों में स्थित इन प्रसिद्ध मंदिरों में टेक पाएंगे माथा; खासियत जान रह जाएंगे दंग

Vande Bharat Train: श्रीनगर में कुछ ऐसे प्रमुख मंदिर है जो कई सो साल पुराने है, जिसे देखकर श्रद्धालुओं का मन गदगद हो जाएगा।

0
Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देश के सबसे चर्चित कटरा-श्रीनगर रूट पर भारत की पहली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के संचालन में देरी ने यात्रियों को निराश कर दिया है। आपको बता दें कि 19 अप्रैल यानि कल पीएम मोदी Vande Bharat Train को हरि झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के अलर्ट के बाद उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है। बताते चले कि इस रूट की सबसे खास बात यह है कि आप ट्रेन के अंदर से ही कटरा में स्थित माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते है, इसके अलावा श्रद्धालु श्रीनगर में स्थित कई प्राचीन मंदिरों में माथा टेक सकते है। आईए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है इन मंदिरों और उनके इतिहास के बारे में।

कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train में यात्रा के साथ इन प्रसिद्ध मंदिरों में करें दर्शन

मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग कश्मीर में, बर्फबारी, खूबसूरत पहाड़ों का लुत्फ उठाने जाते है, लेकिन अगर हम आपसे कहें की खूबसूरत पहाड़ और बर्फ के इतर यहां कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर है जो कई सो साल पुराने है, जहां श्रद्धालु जाकर माथा टेक सकते है। सबसे पहला है माता वैष्णों देवी मंदिर जिसका इतिहास करीब 500 से 1000 साल पुराना है, जहां पूरे देश से प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते है।

इसके अलावा दूसरा जम्मू में ही स्थित शिव खोड़ी मंदिर है, माना जाता है खुद भगवान शिव उस गुफा में निवास करते है। इन दोनों मंदिरों के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train से सफर करके श्रीनगर पहुंच सकते है। जहां श्रीनगर में स्थित शंकराचार्य मंदिर करीब 2 हजार साल पुराना है, जहां भक्त दर्शन कर सकते है। इसके साथ भक्त जेष्टेश्वरी माता मंदिर में माथा टेक सकते है। हालांकि इसके लिए अभी श्रद्धालुओं को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक Vande Bharat Train के संचालन को लेकर कई ताजा जानकारी नहीं है।

वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर पहुंच इन प्रसिद्ध जगहों का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ

गौरतलब है कि श्रीनगर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने के बाद पर्यटक कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train से जन्नत कहे जानें वाले श्रीनगर में कई खबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूम सकेंगे, जिसमे डल झील, शालीमार बाग, चश्मे शाही गार्डन, बोट हाउस समेत कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।

इसके अलावा यात्री गुलमर्ग, पहलगाव में भी बर्फ और ऊंची पहाड़ियों के साथ गरमा गर्म मैगी और चाय के साथ नजारा देख सकते है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train चलने के बाद अन्य राज्यों से डायरेक्ट श्रीनगर की पहुंच आसान हो जाएगी और कम पैसों में पर्यटक जन्नत कहने जाने वाले कश्मीर को घूम सकेंगे, साथ ही स्थानीय निवासियों को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version