Monday, May 19, 2025
Homeबिज़नेसखुशखबरी! इस महीने से शुरू होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन!...

खुशखबरी! इस महीने से शुरू होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन! रूट, किराया, टाइमिंग को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देश का सबसे चर्चित रूट पर चलने वाली ट्रेन, जी हां हम बात कर रहे है कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train की, वैसे तो वंदे भारत ट्रेन कई रूटों पर चलाई जा रही है, लेकिन पहली बार ऐसा होगा जब कटरा-श्रीनगर के बीच कोई ट्रेन चलेगी, यह अपने आप में ऐतिहासिक होगा। वहीं इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक आम यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते है।

जल्द शुरू हो सकता है कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन

मालूम हो कि कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है, वहीं अब माना जा रहा है कि अगले दो हफ्तों में इस रूट पर Vande Bharat Train का परिचालन शुरू हो सकता है। वहीं इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते है। बताते चले कि यह भारत के इतिहास में पहली बार होगा जब कटरा-श्रीनगर के बीच कोई ट्रेन चलेगी। माना जा रहा है कि इससे जम्मू कश्मीर में सैलानियों की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में बैठकर जन्नत-ए-कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे।

कटरा-श्रीनगर के बीच इस स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली Vande Bharat Train के ठहराव की बात करें तो यह ट्रेन रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग, अवंतीपोरा स्टेशन पर रूकेगी। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन संभावित यह रूट रहने की उम्मीद है।

कितना होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का किराया?

मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन में 2 तरह की बोगियां होती है, एक चेयर कार और दूसरा, एग्जीक्यूटिव चेयर कार, सूत्रों के मुताबिक एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1500-1600 रुपये के बीच होगी, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200-2500 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि किराया इतने के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं अगर टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह कटरा से सुबह 8.10 मिनट पर चलेगी, और सुबह 11.20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं श्रीनगर से दोपहर 12.45 मिनट पर चलेगी, और दोपहर शाम 3.55 मिनट पर कटरा पहुंचेगी।

Latest stories