Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज सुबह वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने चार नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह 4 रूटों पर इन ट्रेनों का संचालन होगा। अगर रूट की बात करें तो लखनऊ-सहारनपुर, वाराणसी -खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर संचालन किया जाएगा। बता दें कि लखनऊ-सहारनपुर और वाराणसी -खजुराहो रूट पैसेंजर्स के लिए एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। लखनऊ-सहरानपुर वंदे भारत ट्रेन चलने से पश्चिमी के कई जिलों की लखनऊ से सीधा कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। वहीं वाराणसी-खजुराहो पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
पीएम मोदी ने चार नई Vande Bharat Train को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, प्रधानमंत्री मोदी ने नई बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों से बातचीत की, जिसे आज हरी झंडी दिखा दी गई। उन्होंने कहा कि “वंदे भारत नेटवर्क के ज़रिए तीर्थस्थलों को जोड़ा जा रहा है। यह भारत के विरासत शहरों को राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक बनाने की दिशा में एक कदम है।
इन यात्राओं का एक आर्थिक पहलू भी है। पिछले साल 11 करोड़ श्रद्धालु काशी आए थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद, 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु अयोध्या आए। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को फ़ायदा हुआ है।
क्या होगा वाराणसी खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का रूट?
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो ट्रेन नंबर 26422 जो वाराणसी से सुबह 5:25 मिनट पर चलेगी। फिर विंध्याचल सुबह 6:55, प्रयागराज छिक्की सुबह 8 बजे, चित्रकुट धाम सुबह 10:05, बांदा 11:08 मिनट, और फिर खजुराहो दोपहर 1:10 मिनट पर पहुंचेगी। अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 मिनट पर चलेगी और सेम रूट होते हुए रात 11 बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। बता दें कि चित्रकुट समेत कई ऐसी जगह जहां भगवान श्री राम अपने वनवास के दौरान यहां रूके थे। यानि पर्यटन के लिहाज से यह रूट काफी अहम है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार
हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि एवं राष्ट्र की आर्थिक प्रगति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी द्वारा देवाधिदेव महादेव की प्रिय नगरी काशी में Infrastructure Development की यात्रा को आज नई गति मिली है।
प्रधानमंत्री जी ने आज बनारस-खजुराहो व लखनऊ-सहारनपुर सहित चार अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह वंदे भारत ट्रेनें यात्राओं को सहज और सुरक्षित बनाने के साथ ही धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन, स्थानीय रोजगार एवं क्षेत्रीय समृद्धि के मार्ग को नई गति व शक्ति प्रदान करेंगी। इन चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार”!






