Vande Bharat Train: बिहार का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों को टिकट की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि रेलवे की तरफ से 3000 से अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है। इसी बीच दिल्ली से पटना के बीच 2 छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। अगर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की बात करें तो एक ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी दिल्ली से, वहीं दूसरी ट्रेन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। वहीं मात्र 13 घंटे के भीतर यह ट्रेन दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी। आईए जानते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
पटना के बीच शुरू हुई ये हाई स्पीड छठ स्पेशल ट्रेन
बता दें कि रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच दो हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। ट्रेन नंबर 02252 जो सोमवार, बुधबार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी। और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02254 जो मंगलवार, वृहस्पतिवार, और शनिवार को सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी, और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यानि अगर समय की बात करें तो ट्रेन लगभग 13 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि जिनको छुट्टियों की दिक्कत है वह 25 को भी चलकर छठ पूजा अटेंड कर सकेंगे।
इन स्टेशनों पर होगा छठ स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का ठहराव
नई दिल्ली और पटना के बीच अपनी यात्रा के दौरान, वंदे भारत त्यौहार विशेष ट्रेन छह रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी: अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा और फिर पटना पहुंचेगी। दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 02253 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल बिहार की राजधानी से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।