Google Pay: पिछले कुछ समय से ऑन लाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। सब्जी वाले से लेकर मॉल में बने शोरुम तक हर जगह UPI से पेमेंट किया जा रहा है। देश के बड़े शहरों में लोग लगभग कैशलेस हो गए हैं। ऑन लाइन पेमेंट में वैसे तो कोई बुराई नहीं है। इससे तुरंत काम हो जाता है। लेकिन गूगल पे उस वक्त चर्चा में बना जब टेनिस स्टार Sania Mirza की बहन Anam Mirza ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें वो बताती दिखी क्यों उन्होंने अपना Google Pay और तमाम UPI अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है? इसके साथ ही वो कैश को बढ़ावा देती दिखीं। अनम मिर्जा के इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तो वो उन्हें सपोर्ट करने लगे।
Sania Mirza की बहन Anam Mirza ने क्यों डिलीट किया Google Pay?
अनम मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम anammirzaaa पर एक वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें वो बता रही हैं कि, जब से उन्होंने Google Pay और UPI का यूज करना बंद किया है।
Watch Video
तब से उनकी काफी सारी बचत हो रही है। उनकी लाइफ में ये छोटा सा बदलाव करके बड़ा चेंज आया है। अनम का कहना है कि, ऑन लाइन पेमेंट करने से पैसे ज्यादा खर्च होते हैं। इससे हिसाब रख पाना मुश्किल होता है। वहीं, अगर कैश रखो तो उससे कम पैसा खर्च होता है बजट कंट्रोल रहता है। पैसे बचाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है। इस दौरान वो बता रही हैं कि, उन्होंने ऑन लाइन पेमेंट पूरी तरह से बंद कर दिया है। वो सिर्फ कैश का यूज कर रही हैं।
पैसे बचाने के लिए यूजर्स यूज कर रहे तरकीब
अनम मिर्जा ने इस वीडियो को 26 जून को इस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इस पर 1700 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है,’ ऐसा करके मेरी जिंदगी में बहुत ही बड़ा बदलाव आया है।’ दूसरा लिखता है, ‘खर्च करने के लिए एक फिक्स अमाउंट रखना चाहिए, ये सब कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अनम को बहुत सारे लोग सपोर्ट कर रहे हैं। Sania Mirza की बहन Anam Mirza की पैसे बचाने की ये तरकीब लोगों को खूब पसंद आ रही है।