Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAaj Ka Mausam: पहाड़ों से मैदान तक बारिश ने मचाई तबाही, आईएमडी...

Aaj Ka Mausam: पहाड़ों से मैदान तक बारिश ने मचाई तबाही, आईएमडी ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आपको बता दें कि बीते दिन यानि 25 जुलाई से ही मुंबई और उसके आस – पास इलाकों में भारी बारिश से कई सड़के जलमग्न हो गई है। बीएमसी ने एतिहातन सारे स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं आज सुबह से ही दिल्ली में लगातार बारिश से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने भारी बारिश की चेतावनी दी है और दो राज्यों, महाराष्ट्र और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहीं अगर राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो इसे लेकर भी आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार 28 जुलाई तक दिल्ली में बारिश की संभावना है।

कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

विभाग के अनुसार छिटपुट आंधी, बिजली और हवा के साथ-साथ कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (कभी-कभी तीव्र बारिश के साथ) की संभावना बताई गई है। जिसमे उत्तर पश्चिमी पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, रायलसीमा, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी असम शामिल है।

पहाड़ों पर हो रही है भयंकर बारिश

पहाड़ों पर लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई नदिया उफान पर है। इसके साथ ही भूस्खलन के कारण कई हाईवे बंद हो गए है। चमोली जिले में तेज बारिश के चलते सड़क पर मलवा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। इस कारण कई यात्रियों के फंसे होने की खबर है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 5 दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चल सकते हैं। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की संभावना है। नदी नालों का जल प्रवाह बढ़ेगा। साथ ही मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

Latest stories