Anurag Dhanda: गोवा में सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। नाइट क्लब फायर एक्सीडेंट के बाद सरकार की भूमिका पर तमाम सवाल उठे। लुथरा ब्रदर्श की गिरफ्तारी भी मुद्दा बनी और विपक्ष गोवा सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आया। इन तमाम सियासी उठा-पटक के बीच गोवा सरकार के पूर्व मंत्री दिलीप पारुलेकर का एक बयान तेजी से मुद्दा बनता नजर आ रहा है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी दिलीप पारुलेकर के बयान को कोट करते हुए सीएम प्रमोद सावंत की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। अनुराग ढ़ांडा ने गोवा में सियासी हो-हल्ला के बीच सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री के साथ आप नेता के आरोपों को लेकर भी खूब सुर्खियां बन रही हैं।
आप नेता Anurag Dhanda का गोवा सरकार पर जोरदार प्रहार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने गोवा सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा मुद्दा उठाया है।
आप नेता के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक न्यूज डिबेट की क्लिप जारी की गई है। इस क्लिप में बीजेपी के सीनियर नेता व गोवा सरकार में मंत्री रहे दिलीप पारुलेकर को सुना जा सकता है। पूर्व मंत्री को कोट करते हुए पोस्ट में अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “गोवा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी ही सरकार में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। एक नेता ने कहा कि उन्होंने ऐसी भ्रष्ट सरकार पहले कभी नहीं देखी। इससे पहले दो मंत्री भी इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं। गोवा की जनता स्वच्छ और ईमानदार सरकार की मांग कर रही है।”
सियासी उठा-पटक के बीच पूर्व मंत्री का बयान बना मुद्दा
राजधानी पणजी से करीब 25 किमी दूर अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने के बाद से गोवा में सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। विपक्ष इसको लेकर गोवा की सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच दिवंगत नेता व सूबे के सीएम रहे मनोहर परिकर की सरकार में मंत्री रहे दिलीप पारुलेकर ने सनसनीखेज बयान दिया है। सीनियर बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की बात कही है। सीनियर नेता का कहना है कि गोवा में हफ्ता वसूला जा रहा है और अफसरशाही हावी है। दिलीप पारुलेकर का ये बयान अब मुद्दा बन गया है और अनुराग ढ़ांडा के साथ तमाम अन्य नेताओं ने इसका जिक्र कर सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।



