Anurag Dhanda: हरियाणा से गुजरात तक किसानों से जुड़े मुद्दों पर मुखरता से अपना पक्ष रखने वाले अनुराग ढ़ांडा का एक खास संकल्प है। पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों को जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुआवजा दिया। अनुराग ढ़ांडा ने आप सरकार के उस कदम की तारीफ की थी। इसके साथ ही आप नेता ने हरियाणा में सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा न दिए जाने वाले मुद्दे को जोरों से उठाया। अनुराग ढ़ांडा गुजरात के किसानों की समस्या को लेकर भी मुखर नजर आते हैं। इसकी खास वजह है उनका संकल्प। अनुराग ढ़ांडा लगातार इस दिशा में प्रयास करते हैं कि कैसे भी कर किसानों की दशा-दिशा बदली जाए और उन्हें अधिक से अधिक सशक्त बनाया जाए।
किसानों से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता देते आप नेता Anurag Dhanda
मामला चाहें हरियाणा से जुड़ा हो या पंजाब, गुजरात व देश के अन्य राज्यों से। आप नेता अनुराग ढ़ांडा सदैव किसानों से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए मुखरता से आवाज उठाते हैं। अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब सरकार के उस कदम की तारीफ की थी जिसके तहत बाढ़ प्रभावित किसानों को ऐलान के 30 दिनों के भीतर 20000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा वितरित किया गया।
आप नेता ढ़ांडा ने इसी के साथ हरियाणा सरकार के रुख पर सवाल भी उठाए। अनुराग ढ़ांडे ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हरियाणा सरकार के समक्ष सवाल रखते हुए किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा आप नेता गुजरात में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर भी सूबे की बीजेपी सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। ये सारे प्रयास दर्शाते हैं कि कैसे आप नेता किसानों से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए उनके सशक्तिकरण हेतु काम कर रहे हैं।
कृषकों की दशा-दिशा बदलने का संकल्प
अनुराग ढ़ांडा द्वारा किए जाने वाले सारे प्रयत्नों का मूल कारण किसानों की दशा-दिशा बदला है। आप नेता सदैव इस बात का जिक्र करते हैं कि कृषक देश की अर्थव्यवस्था का रीढ़ हैं। ऐसी स्थिति में यदि किसानों की स्थिति बदहाल रहेगी, तो देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। यही वजह है कि अनुराग ढ़ांडा को ज्यादातर मौकों पर किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए उनकी दशा-दिशा बदलने की संकल्प के साथ तरह-तरह के प्रयास करते देखा जाता है। उनके प्रयासों की सराहना भी हरियाणा से पंजाब तक देखने को मिलती है।