Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda की सधी टिप्पणी! गुजरात मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल पर साधा...

Anurag Dhanda की सधी टिप्पणी! गुजरात मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल पर साधा निशाना, चुटीले अंदाज में बीजेपी के लिए कह दी ये बात

आप के वरिष्ठ नेता Anurag Dhanda ने गुजरात मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता ने चुटीले अंदाज में गुजरात की सत्तारुढ़ दल की फेल बताया है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (आप नेता अनुराग ढ़ांडा)

Anurag Dhanda: जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार चुनाव की चर्चा हो रही थी। वहीं गुजरात के सियासी हल्कों में मचे घमासान ने उस चर्चा को विराम दिया है। लंबे उथल-पुथल के बाद अंतत: गुजरात में 25 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

गुजरात मंत्रिमंडल में हुए इस फेरबदल को लेकर आप नेता अनुराग ढ़ाडा ने जमकर चुटकी ली है। अनुराग ढ़ांडा ने चुटीले अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सारे मंत्रियों को बदलने का श्रेय आम आदमी पार्टी की मजबूती को दिया है। आप नेता ने गुजरात के सियासी हल्कों में मचे घमासान को असली विपक्ष का ताकत बताया है।

गुजरात मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल पर आप नेता Anurag Dhanda का साधा

कम शब्दों में मार्के की बात करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने गुजरात मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल पर निशाना साधा है।

आप नेता ने एक्स पोस्ट जारी कर लिखा है कि “पहली बार गुजरात के लोगों को आम आदमीं पार्टी के रूप में असली विपक्ष देखने को मिला है। और पहली ही बार में हिल गयी बीजेपी की गुजरात सरकार। सारे मंत्री ही बदलने पड़ गये।”

यहां अनुराग ढ़ांडा के कहने का आशय है कि 2024 गुजरात विधानसभा चुनाव में आप एक मजबूत ताकत के रूप में बनकर उभरी थी। एक अच्छा वोट शेयर आप उम्मीदवारों के खाते में गया था। इसी तर्ज पर अनुराग ढ़ांडा आप को गुजरात में मजबूत विपक्ष बताते हुए बीजेपी पर चुटकी ले रहे हैं।

गुजरात में किसानों से जुड़े मुद्दे पर आप नेता का तल्ख रुख

आम आदमी पार्टी के तमाम नेता गुजरात में मचे सियासी हलचल के बीच किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर गंभीर हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अनुराग ढ़ांडा ने भी किसानों की आवाज उठाने वाले आप नेताओं की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है। गुजरात पुलिस द्वारा प्रवीण राम और राजू करपड़ा की गिरफ्तारी को दमनकारी फैसला बताते हुए आप संयोजक ने भूपेन्द्र पटेल सरकार पर निशाना साधा था।

अनुराग ढ़ांडा भी लगातार पार्टी सुप्रीमो के नक्शे-कदम पर चलते हुए गुजरात में आप की पृष्ठभूमि मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यही वजह है कि किसानों से जुड़े मुद्दे पर आप नेता ने तल्ख रुख अपनाते हुए बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है और मंत्रिमंडल में फेरबदल को ‘आप का डर’ बताया है।

Exit mobile version