Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे को लेकर फ्रंटफुट पर हैं। अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब के किसानों का बचाव करते हुए दिल्ली प्रदूषण का ठिकरा सरकारी बदइंतजामी पर फोड़ा है। आप नेता ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकारी इंतजाम पर सवाल उठाए हैं। अनुराग ढ़ांडा ने साफ तौर पर अखबार की एक कटिंग शेयर की है जिसमें राजधानी के प्रदूषण में अभी तक पंजाब की पराली की हिस्सेदारी 3 फीसदी भी नहीं पहुंचने का दावा है। आप नेता के इस बेबाह अंदाज को लेकर खूब खबरें बन रही हैं।
राजधानी में प्रदूषण को लेकर सरकार पर बरसे Anurag Dhanda
आप नेता ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर छिड़े संग्राम के बीच रेखा गुप्ता सरकार को निशाने पर लिया है।
अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है जिसमें दिल्ली के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी नाम मात्र होने का जिक्र है। आईआईटीएम पुणे की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी नाम मात्र है। प्रदूषण का प्रमुख कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं बताया जा रहा है। ऐसे में ये कहना कि पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है, थोड़ा अटपटा सा लगता है।
किसानों के बचाव में आप नेता ने संभाली कमान
पंजाब की सत्तारुढ़ दल आप से जुड़े अनुराग ढ़ांडा ने सूबे के किसानों का बचाव करने के लिए कमान संभाल ली है। पंजाब के किसानों पर प्रदूषण का ठिकरा फोड़ने से जुड़े दावों पर अनुराग ढ़ांडा ने एक आंकड़ा जारी किया था। आंकड़े के तहत आप नेता ने बताया था कि कैसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पराली जलाने के मामले कम हुए हैं।
आप नेता के मुताबिक जहां वर्ष 2022 में पराली जलाने के 3114 मामले सामने आए थे। वहीं वर्ष 2023 में 1764, 2024 में 1510 और 2025 में 415 मामले सामने आए हैं। ये दर्शाता है कि कैसे पंजाब सरकार किसानों को जागरूक कर पराली जलाने वाली घटनाओं पर रोकथाम लगा रही है। ऐसे में दिल्ली में प्रदूषण के लिए पराली जलाने की घटनाओं को जिम्मेदार ठहराना कहीं से भी जायज़ नहीं है।