Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बीते रात काफी भयावह साबित हुई। पूर्वी अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता वाला भीषण भूकंप आया। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान भूकंप से अभी तक लगभग 800 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 2500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के कठिन समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी धर्म अपनाते हुए मदद की पेशकश की है।
Afghanistan Earthquake पर PM Modi ने जताया दुख, कहा- ‘सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर लिखा, ‘अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है।’
‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित कुनार प्रांत हुआ है और यही सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रात 11:47 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था।
अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद अभी भी जारी है बचाव अभियान
उधर, अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने कहा, ‘वहां बचाव अभियान अभी भी जारी है और कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। शहीदों और घायलों की संख्या में बदलाव हो रहा है। कुनार, नंगरहार और राजधानी काबुल से चिकित्सा दल इलाके में पहुंच चुके हैं।’
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मैं अफगानिस्तान के लोगों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अफगानिस्तान में UN की टीम तैनात है और प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’