Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरें'घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस आई..,' Nagpur Violence में चश्मदीदों ने...

‘घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस आई..,’ Nagpur Violence में चश्मदीदों ने बयां किया आंखों देखा हाल, Video देख राज से हट जाएगा पर्दा

Date:

Related stories

Nagpur Violence: किसी भी घटनाक्रम की वास्तवित स्थिति वहां उपस्थित चश्मदीद ही बता सकते हैं, बशर्ते वो किसी पूर्वाग्रह से पीड़ित न हों। नागपुर वॉयलेंस की स्थिति ऐसे ही एक चश्मदीद ने बताई है। बीते रात महाराष्ट्र के नागपुर में औचक आग सुलग उठी। सड़कों पर गाड़ियां जलती नजर आईं। दुकानों में आग लगाने की कोशिश हुई। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ऐसे ही एक चश्मदीद ने Nagpur Violence से जुड़े कुछ रोचत बातें सांझा की है। चश्मदीद का कहना है कि “पूरी घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस यहां आई।” एक और स्थानीय व्यक्ति बता रहे हैं कि कैसे हिंसक भीड़ ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।

Nagpur Violence में चश्मदीदों ने बयां किया आंखों देखा हाल

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक चश्मदीद ने नागपुर वॉयलेंस का आंखों देखा हाल सांझा किया है। हिंसा प्रभावित हंसपुरी इलाके के एक दुकानदार का कहना है कि “रात 10.30 बजे मैंने अपनी दुकान बंद की। अचानक मैंने देखा कि लोग गाड़ियों में आग लगा रहे हैं। जब मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मुझे पत्थर से मारा गया। मेरी दो गाड़ियां और पास में खड़ी कुछ और गाड़ियां भी जला दी गईं।”

ऐसे ही एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने Nagpur Violence को लेकर बताया कि “पूरी घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस यहां आई। हिंसा फैलाने वाले लोगों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचाया।” इन चश्मदीदों की आपबीती सुन आप स्थिति को समझ सकते हैं कि कैसे उपद्रवियों ने सड़क पर तांडव मचाते हुए आम लोगों को निशाना बनाया है। इस वीडियो में न सिर्फ पीड़ितों की व्यथा है, बल्कि वीडियो कई राज से पर्दा भी हटा रहा है।

क्या है नागपुर वॉयलेंस से जुड़ा पूरा माजरा?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेजी से उठ रही थी। इसको लेकर तनाव की स्थिति भई बनी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मकबरे के बाहर पुलिस की तैनाती भी की गई। हालांकि, बावजूद इसके नागपुर के महल इलाके में बीते शाम दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और देखते ही देखते माहौल खराब हो गया। हिंसा फैलाने वालों ने सड़क पर आगजनी की। कई वाहनों को आग की भेंट चढ़ा दिया। इस पूरे प्रकरण में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे प्रशासन से जुड़े लोग भी घायल हुए हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। फिलहाल Nagpur Violence को लेकर अपडेट ये है कि स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासनिक सूझ-बूझ से शांति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

औरंगजेब की कब्र को लेकर VHP और बजरंग दल का अल्टीमेटम!

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एकतरफा मोर्चा संभाल लिया है। अयोध्या में 1990 के दशक में हुई कारसेवा का जिक्र करते हुए VHP और बजरंग दल ने लगभग अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इन संगठनों का कहना है कि यदि औरंगजेब की कब्र नहीं हटी, तो कार सेवा कर देंगे। इसका आशय स्पष्ट है कि हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र का भी अयोध्या की बाबरी मस्जिद जैसा करने की बात कर रहे हैं। डीएनपी इंडिया के यूट्यूब चैनल से इस संबंध में एक वीडियो रिपोर्ट भी जारी किया गया है। वीडियो रिपोर्ट में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का पक्ष सुना जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories