Monday, May 26, 2025
Homeख़ास खबरेंAmritsar Jamnagar Expressway शुरू होते ही 1200 से अधिक किलोमीटर की दूर...

Amritsar Jamnagar Expressway शुरू होते ही 1200 से अधिक किलोमीटर की दूर मात्र इतने घंटे में होगी कंप्लीट; जोधपुर, बीकानेर को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा

Date:

Related stories

Amritsar Jamnagar Expressway: देशभर में लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसी बीच एक और एक्सप्रेसवे चर्चा में आ गया है, जिसका नाम है, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान होते हुए गुजरात पहुंचेगी, सबसे खास बात यह है कि पंजाब से गुजरात जानें में अभी 20 से 22 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस Amritsar Jamnagar Expressway बनने के बाद दूरी मात्र 12 घंटे की रह जाएगी, अगर व्यवस्याय या पर्यटन के लिहाज से भी देखे तो यह एक्सप्रेसवे काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

1200 किलोमीटर की दूर मात्र 12 घंटे में होगी पूरी

बता दें कि इस Amritsar Jamnagar Expressway के शुरू होते ही 1200 से अधिक किलोमीटर की दूरी मात्र 12 से 13 घंटे के बीच पूरी होगी, बताते चले कि अभी 20 घंटे का समय लगता है पंजाब स जामनगर पहुंचने में, जिससे यात्रियों का समय तो बचेगा ही साथ ही व्यवस्याय के लिहाज से भी यह काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग राजस्थान से हरियाणा आते जाते है जो इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके कम समय में पहुंच सकेंगे। राजस्‍थान में यह हनुमानगढ़ जिले के सांगरिया टाउन से इंटर करता है और बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर को पार करते हुए जालौर जिले के सांचोर टाउन के पास खत्‍म होता है।

Amritsar Jamnagar Expressway बनने से जोधपुर, बीकानेर को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा

पर्यटन के लिहाज से राजस्थान एक काफी अहम राज्य है, चाहे वह जयपुर हो, जोधपुर, हो, जैसलमेर हो या फि कोई अन्य जिला, यहां बड़ी संख्या में देश-विदे से लोग घूमने के लिए आते है। वहीं इस Amritsar Jamnagar Expressway बनने के बाद गुजरात, पंजाब, हरियाणा से राजस्थान की कनेक्टििविटी और बढ़ जाएगी, जिससे इन जिलों में पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी की तो उम्मीद है ही, साथ ही व्यवस्याय के लिहाज से भी यह एक्प्रेसवे काफी अहम माना जा रहा है, इसे अलावा यह दिल्ली-कटरा एक्प्रेसवे को भी जोड़ेगी, जिससे दिल्ली से लेकर कश्मीर तक कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

Latest stories