सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAndhra Train Fire: साल खत्म होते-होते एक और घटना, एक्सप्रेस ट्रेन के...

Andhra Train Fire: साल खत्म होते-होते एक और घटना, एक्सप्रेस ट्रेन के 2 कोच में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Date:

Related stories

Andhra Train Fire: साल 2025 के अभी कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मगर सोमवार को आंध्र प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक, टाटा नगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के 2 कोच में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के दुव्वाडा क्षेत्र में हुआ। ट्रेन नंबर 18189 में येलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास घटना घटी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग रात करीब 1.30 बजे लगी।

Andhra Train Fire: ट्रेन के इन कोचों में लगी आग, लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, टाटा नगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से विशाखापत्तनम जिले से होते हुए एर्नाकुलम जा रही थी। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के पेंट्री कोच के पास वाले B1 और M2 एसी कोच में लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने के बाद सबसे पहले एक रेलवे पॉइंट के पास लोको पायलटों ने इसे देखा। इसके बाद ट्रेन पायलटों ने समझदारी दिखाते हुए येलामंचिली के पास गाड़ी को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि फायर सर्विस के पहुंचने से पहले ही आग ने दोनों एसी डिब्बों को जलाकर खाक कर दिया।

आंध्र ट्रेन आग की घटना कैसे घटी? रेलवे ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि आंध्र ट्रेन आग घटना के दौरान टाटा नगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एक कोच में लगभग 82 और दूसरे डिब्बे में तकरीबन 76 लोग मौजूद थे। रेलवे अधिकारी ने बताया, “दुर्भाग्य से, B1 कोच में एक शव मिला।” पीड़ित की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने प्रभावित दोनों डिब्बों को अलग कर दिया। साथ ही प्रभावित कोचों में मौजूद लोगों को दूसरे डिब्बों में बिठाने की व्यवस्था शुरू की गई। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने आग लगने की सटीक वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories