Anurag Dhanda: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से बीजेपी और आप आमने सामने आ गई है। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है, जिससे एक अलग तरह कि धुंध छाई हुई है। इसके अलावा कई राज्यों में पराली जलाने के मामले भी सामने आ रहे है, जिसकी वजह से दोनों ही पार्टियां आमने सामने है। वहीं अब आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक वीडियो शेयर करते हुए हरियाणा की सैनी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
Anurag Dhanda ने सैनी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल
आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “हरियाणा से लगातार पराली जलाने के विडियो आ रहे हैं।
बीजेपी सरकार किसानों को समाधान देने में नाकाम हो रही है। gupta_rekha जी, बीजेपी की ही सरकार है। आप चुप क्यों हैं”? गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जिसकी वजह से पीएम10 और पीएम2.5 भी बढ़ गया है।
कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार
दिल्ली अभी पूरी तरह से गैस चेंबर बन चुकी है। कई जगहों तो एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है, जिसमे आनंद विहार समेत कई शहर शामिल है। माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कर सकती है। एक्यूआई स्तर की बात करें तो सीपीसीबी के, AQI 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।






