Anurag Dhanda: सीएम भगवंत की अगुवाई में पंजाब के लोगों हर जरूरी सुविधाएं मिल रही है, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक, हर क्षेत्रों में लोगों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। हाल ही में सीएम मान ने राज्य के लोगों को 10 लाख रूपये का कैशलेस हेल्थ कवर देने का ऐलान किया था, वहीं आज से तरन तारन में इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इसका वीडियो खुद आप नेता Anurag Dhanda ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।
कैशलेस हेल्थ कवर आवेदन के लिए लगी लंबी कतारे – Anurag Dhanda
आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि “मुख्यमंत्री सेहत कार्ड के लिए पंजाब में रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है। रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई हैं।
पंजाब के हर निवासी को Bhagwant Mann सरकार 10 लाख का कैशलेस हेल्थ कवर दे रही है। ऐसी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं”। बता दें कि सीएम भगवंत मान ने हाल ही में राज्य के लोगों को 10 लाख रूपये का कैशलेस हेल्थ कवर देने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में राज्य के लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।
सीएम भगवंत मान ने किया था बड़ा ऐलान
बता दें कि बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा कि “राज्य के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं देने के लिए 10 लाख रुपये का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा। कल से पहले चरण में ज़िला बरनाला और तरनतारन में रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य कार्ड के तहत पंजाब के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा। राज्य भर के लोग रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड का लाभ उठा सकेंगे। इस कार्ड के तहत लोगों को 2000 स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अधिकतम प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जाएगा”।