BJP Sankalp Patra: दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही बीजेपी की ओर से आज संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी हुआ है। बीजेपी संकल्प पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा BJP Sankalp Patra में हेल्थ केयर बीमा, एलपीजी गैस पर सब्सिडी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन देने का वादा किया गया है। बता दें कि बीजेपी, Delhi Assembly Election में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनावी प्रचार-प्रसार को गति दे रही है।
BJP Sankalp Patra के पहले हिस्से में क्या है खास?
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया गया है। इसमें महिलाओं से लेकर वृद्ध जनों और हेल्थ केयर स्कीम तक का जिक्र है। बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि “दिल्ली में सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा।” इसके अलावा BJP Sankalp Patra में गरीब महिलाओं के लिए LPG सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी और होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही गई है। वहीं मातृ सुरक्षा वंदना योजना को और सशक्त करते हुए 6 पोषण किट और गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए देने का वादा किया गया है।
बीजेपी संकल्प पत्र में ‘आयुष्मान भारत योजना’ का जिक्र

केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि “दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को पूरी तरह लागू करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता भी देंगे। यानी कि दिल्लीवासियों को कुल 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।”
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर प्रतिमाह 2500 रुपए करने का वादा किया गया है। BJP Sankalp Patra में स्पष्ट है कि सरकार बनने पर 70 वर्ष से अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2500 से बढ़ाकर प्रतिमाह 3000 रुपए की जाएगी। इसके साथ ही जे.जे. क्लस्टरों में अटल कैंटीन्स स्थापित कर 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। बता दें कि ये सारे वादें बीजेपी संकल्प पत्र के पहले पार्ट में दर्ज किए गए हैं। निकट भविष्य में अन्य वादों के ऐलान की संभावना भी है।