Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतर संभावनाओं के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। वर्तमान समीकरण को देखें तो आम आदमी पार्टी दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। तमाम ग्राउंड रिपोर्ट्स में सीलमपुर से लेकर बाबरपुरा और जंगपुरा तक AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का जादू चलता नजर आ रहा है। इस दौरान कई आप उम्मीदवारों ने आज 16 जनवरी को नामांकन कर हुंकार भरी है। मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, नवीन चौधरी समेत कई आप उम्मीदवारों का कहना है कि Delhi Assembly Election में उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी। AAP उम्मीदवार लोगों के बीच लगातार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं।
Delhi Assembly Election AAP उम्मीदवारों ने नामांकन कर भरी हुंकार
बाबरपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राय ने आज नामांकन कर बड़ी बात कही है। गोपाल राय ने कहा है कि ”बाबरपुर विधानसभा की जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाया है। आज फिर मैंने नामांकन दाखिल किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबरपुर विधानसभा में जिस तरह का विकास कार्य हुआ है उसके हिसाब से जनता हमें फिर मौका देगी। हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनाएंगे।”
दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरे मनीष सिसोदिया ने भी AAP की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि “आज मैंने अरविंद केजरीवाल के सिपाही के तौर पर जंगपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। मुझे विश्वास है कि जंगपुरा की जनता मुझे वैसा ही प्यार देगी जैसा जैसा उन्होंने पिछले 10 वर्षों में AAP को दिया है। मैंने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और विकास के माध्यम से लोगों के भविष्य में योगदान देने के दृष्टिकोण से अपना नामांकन दाखिल किया है।”
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने Delhi Assembly Election के वर्तमान समीकरण को देखते हुए बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि “आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। हम लोगों के बीच रहकर, जनता के मुद्दों पर काम करते हैं। हमने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर अपना सीएम उम्मीदवार भी दे दिया है। विपक्ष ये नहीं बता पा रहा है कि उनका सीएम चेहरा कौन है। वे केवल अरविंद केजरीवाल को गाली देते हैं और कोई विजन पेश नहीं कर पा रहे हैं।”
दिल्ली एसेंबली इलेक्शन प्रचार-प्रसार के बीच Arvind Kejriwal के योजनाओं की चर्चा
चुनावी परिणाम चाहें जो हों, जीत चाहें किसी भी राजनीतिक पार्टी की हो, लेकिन फिलहाल दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में माहौल AAP के अनुकूल नजर आ रहा है। दिल्लीवासी अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं। फ्री बिजली, स्वच्छ जल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और आर्थिक मदद जैसे प्रयास आज लोगों के बीच चर्चा बटोर रहे हैं। AAP उम्मीदवार भी इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर Delhi Assembly Election में उतरे हैं। आप कैडर का दावा है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब होगी।