Shubhanshu Shukla: मामला चाहें जितना गंभीर हो, बगैर सियासी उठा-पटक के उसकी पूर्ति नहीं होती है। ताजा प्रकरण अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी से जुड़ा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने बेतुका बयान देते हुए इसे भी जातीय रंग दे दिया है। जहां एक ओर पूरा देश पलकें बिछाकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था।
वहीं उदित राज ने अबकी बार अंतरिक्ष में किसी दलित को भेजने की सलाह दे दी। Axiom 4 मिशन और Shubhanshu Shukla की वापसी पर उदित राज ने कहा कि ” शुक्ला जी की जगह किसी भी दलित या ओबीसी को भेजा जा सकता था।” Congress नेता के इस बेतुके बयान ने नई चर्चा को जन्म दे दिया है। हर जगह ‘जाति’ को घुसेड़ने का आदत कहां तक सही है? उनके इस बयान से राहुल गांधी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं।
Shubhanshu Shukla की अंतरिक्ष से वापसी पर कांग्रेस नेता उदित राज का बेतुका बयान!
जहां हर भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी के लिए दुआएं कर रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मामले को भी जातीय रंग दे दिया। उदित राज ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि “जब राकेश शर्मा को पहले भेजा गया था, तब SC, ST, ओबीसी लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं थे। इस बार, मुझे लगता है कि दलित को भेजने की बारी थी। ऐसा नहीं है कि NASA ने कोई परीक्षा ली और फिर चयन हो गया। शुक्ला जी की जगह किसी भी दलित या ओबीसी को भेजा जा सकता था।” Shubhanshu Shukla को लेकर कांग्रेस नेता का ये बेतुका बयान राहुल गांधी के साथ पार्टी के अन्य कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ा रहा है। जहां-तहां इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं और देश को गर्वित करने वाले पल में जातीय रंग घोलने को गलत ठहराया जा रहा है।
मालूम हो कि कास्ट सेंसस की मांग पर अड़ी कांग्रेस मुखर होकर अपने हिस्से का पक्ष रख रही थी। भारत सरकार के अधिकारियों की जाति से लेकर विश्वविद्यालों में कुलपति समेत अन्य तमाम विभाग प्रमुखों की जाति को लेकर कांग्रेस सवाल उठा चुकी है। इन सबसे इतर Shubhanshu Shukla की अंतरिक्ष से वापसी कोई सियासी मामला तो है नहीं। लेकिन बावजूद इसके उदित राज का ऐसे बेतुका बयान देना निश्चित रूप से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर देश में खुशी की लहर!
देश के विभिन्न हिस्सों में आज लोग भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla की सराहना कर रहे हैं। Axiom 4 Mission के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे शुभांशु शुक्ला व अन्य सदस्य धरती पर सकुशल लौट आए हैं। इस अवसर पर उनकी बहन शुचि मिश्रा कहती हैं कि “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पूरी प्रशंसा के हकदार हैं। हम बहुत निश्चिंत और खुश हैं कि वह सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं।”
ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla की मां आशा शुक्ला कहती हैं कि “मेरे पास अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।”
उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला भी बेटे से मिलने को बेताब हैं। उनका कहना है कि “अब हम जल्द से जल्द शुभांशु से मिलना चाहते हैं। हम उनकी सुरक्षित धरती पर वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे।”
ऐसे माहौल में जहां सभी देश के लिए गर्वित करने वाले इस क्षण को अनुभव ले रहे हैं। वहीं उदित राज का जाति एंगल देना किसी को नहीं भा रहा और गंभीर सवाल उठ रहे हैं।