Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वोटिंग से पहले प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, नेता अपने वादों का सिलसिला बढ़ा रहे हैं। लालू परिवार ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, राजद से निष्कासित और लालू परिवार से अलग हुए तेज प्रताप यादव ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखी जा सकती है।
अपने अनोखे अंदाज से बिहार की राजनीतिक फिजा बदलने की कोशिश कर रहे तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जेजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ को क्रिकेट का गढ़ बनाने का वादा किया है। जिस पर युवाओं में गरमागरम चर्चा तेज है। इसे जानकर आप अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाएँगे। पूरी कहानी समझने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
‘महुआ में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम और होगा भारत- पाक मैच’- Bihar Assembly Election 2025
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए महुआ में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने और वहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि “अगर वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट जीतते हैं, तो महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान मैच भी आयोजित करवाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि ”महुआ से बहुत जबरदस्त रिस्पांस आ रहा है। महुआ में हमारे लिए प्लस प्वाइंट रहा है मेडिकल कॉलेज जो लोगों का सार्थी बना हुआ है। हम आगे यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनवाएंगे।”
इसके अलावा राजद में चल रहे नए नारे पर बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लोहिया जी, कर्पूरी जी, लालू यादव जी, कई बड़े नेता ‘जननायक’ हैं। तेजस्वी यादव ‘जननायक’ नहीं हो सकते। वह हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव) पर बलबूते हैं।”
बिहार विधानसभा चुनाव: भारत-पाकिस्तान मैच पर छिड़ी बहस
मालूम हो कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित कर दिया हुआ है। यह निलंबन आज नहीं बल्कि भारत के आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले और 26 नागरिकों की हत्या के बाद शुरू किया गया था। बीसीसीआई की नीति सरकार के साथ इस रुख को दर्शाती है कि खेल और आतंकवाद एक साथ-साथ नहीं चल सकते। लेकिन इन सबके बीच, युवाओं में खासे लोकप्रिय तेजू भैया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 प्रचार अभियान के दौरान अपने अनोखे वादों से महुआ ही नहीं, बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने वादा किया है कि, “अगर वह महुआ विधानसभा सीट जीतते हैं, तो महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान मैच भी आयोजित करवाएंगे।”
ये भी पढ़ें: Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका,जानिए कैसे करें अप्लाई






