Bettiah Vigilance Raid: बिहार के पश्चिमी चंपारण में तड़के सुबह हुई विजिलेंस रेड में नया मोड़ सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक कुबेर खजाना के मालिक DEO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये जानकारी भी सामने आई है कि काली कमाई करने वाले आरोपी अधिकारी की पत्नी तिरहुत एकेडमी में शिक्षिका है। बेतिया विजिलेंस रेड के बाद डीईओ की पत्नी के प्राइवेट स्कूल चलाने की बात भी सामने आई है। Bettiah Vigilance Raid के बाद परत दर परत तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। कार्रवाई में जुटे अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी पूरी होने के बाद इस संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।
Bettiah Vigilance Raid के बाद बड़ा खुलासा
पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले में हुई विजिलेंस रेड के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेतिया विजिलेंस रेड में आरोपी डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी दरभंगा में प्राइवेट स्कूल का संचालन करती है। डीईओ की पत्नी तिरहुत एकेडमी में शिक्षिका भी हैं। Vigilance विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राइवेट स्कूल में भी छापेमारी की है। इस दौरान विभाग को नकदी के साथ कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। गौरतलब है कि Bettiah Vigilance Raid प्रकरण में आरोपी DEO को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही डीईओ के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा।
बिहार के बेतिया जिले में मिला था ‘कुबेर का खजाना’

बता दें कि पश्चिमी चंपारण में स्थित बिहार के बेतिया जिले में आज तड़के सुबह Vigilance Raid हुई। विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग से जुड़े DEO रजनीकांत प्रवीण के आवास से करोड़ों का कैश बरामद किया है। अधिकारी के आवास पर मिली कैश की रकम इतनी ज्यादा थी कि अधिकारियों को मशीन मंगाना पड़ा। हम यहां डीईओ के आवास से बरामद हुई कैश की एक तस्वीर सांझा कर रहे हैं, जिसे देख आप Bettiah Vigilance Raid की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं। विजिलेंस टीम का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में डीईओ को निलंबित कर दिया गया है। विभाग की कार्रवाई अभी जारी है। इसके पूरा होने के बाद मीडिया से विस्तृत जानकारी सांझा की जाएगी।