Nitish Kumar: अजब-गजब करतूतों का गवाह रही बिहार की धरती पर एक और कारनामा हुआ है। अबकी बार आकर्षण के केन्द्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते वक्त नीतीश कुमार कुछ ऐसा कर बैठे, जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। दरअसल, नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अचानक ताली बजाना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत पर विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी हैरान हो गए। RJD नेता तेजस्वी यादव और जनसुराज की ओर से भी Nitish Kumar के इस कृत्य को लेकर चुटकी ली गई है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और इस अजब-गजब कृत्य को लेकर चर्चा छिड़ी है।
राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi को नमन करते हुए क्यों ताली बजाने लगे Nitish Kumar?
सीमाब अख्तर नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। Video में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा व विधानसभा स्पीकर नजर आ रहे हैं। ये सभी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इसी दौरान नीतीश कुमार अचानक ताली बजाने लगे। नीतीश कुमार के इस अंदाज को देख मौके पर उपस्थित लोग हैरान नजर आए। हालांकि, विधानसभा स्पीकर ने आनन-फानन में इशारा कर उन्हें ताली न बजाने की बात कही। बता दें कि Nitish Kumar अपने व्यवहारों को लेकर कई दफा सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पूर्व वो कभी पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश करते देखे गए, तो कभी अधिकारी के पैर पकड़ने दौड़े। यही वजह है कि अब जब उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते वक्त ताली बजाई है, तो उनके कृत्य की चर्चा जोरों पर है।
सीएम नीतीश कुमार के कृत्य पर RJD और Jan Suraaj ने कसा तंज!
आई सपोर्ट तेजस्वी नामक एक्स हैंडल से इस पूरे प्रकरण का वीडियो जारी किया गया है। तेजस्वी यादव की टीम ने लिखा है कि “राष्ट्रपिता गांधी जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि के बाद CM नीतीश बजाने लगे ताली। नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में बैठा मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति हो गए हैं, और साथ ही साथ वे अब गोडसे के उपासक बन चुके हैं। इसीलिए गांधी जी के मृत्यु के कार्यक्रम पर ताली बजा रहे हैं।”
जनसुरान ने तो सीएम Nitish Kumar से स्वास्थ्य पर ही गंभीर सवाल उठाए हैं। जनसुराज के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “क्या नीतीश कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ हैं?” इस दौरान नीतीश कुमार द्वारा ताली बजाने से जुड़ा वीडियो सांझा किया गया है।