Home देश & राज्य Bilawal Bhutto India Visit: 12 साल बाद पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो...

Bilawal Bhutto India Visit: 12 साल बाद पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पहुंचे भारत, बताया क्योंं अहम है ये दौरा

Bilawal Bhutto India Visit: पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गुरुवार 4 मई 2023 को दोपहर गोवा पहुंच गए। जहां शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की एक बैठक में वह हिस्सा लेंगें। जिसमें एससीओ देशों के सभी विदेशमंत्री शामिल होंगे। पिछले 9 सालों में यह पहला मौका है जब कोई पाक मंत्री भारत की यात्रा पर आया है। बता दें 2014 के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पाक पीएम नवाज शरीफ नई दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद से किसी भी पाक मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है।

जानें क्या है यात्रा का मकसद

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के आज एससीओ विदेशमंत्रियों की 2 दिवसीय बैठक में शामिल होने कराची से सीधे गोवा पहुंचे। जो चीन की अगुवाई वाले एससीओ के विदेशमंत्री स्तर की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पिछले 12 साल में भारत आने वाले पहले पाक विदेश मंत्री हैं। इससे पहले 2011 में हिना रब्बानी खार विदेश मंत्री के तौर पर भारत यात्रा पर आई थीं। पाक विदेश मंत्री के भारत आने को लेकर बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। वो भी तब जब वो कश्मीर मुद्दे की आड़ में कई मंचों से दूर रहा है। जब कि भारत ने अपनी रणनीति को पिछले कई सालों से साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से आज शाम को एससीओ विदेश मंत्रियों के लिए डिनर आयोजित करेंगे। जिसमें पाक विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल होंगे। इसके अलावा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी इस दौरान आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Weather Update: बेमौसम हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें कब तक रहेगा सुहाना मौसम

बिलावल ने यात्रा से पहले जारी किया वीडियो संदेश

पाक विदेश मंत्री ने भारत रवाना होने से पहले एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ‘आज मैं भारत के गोवा जा रहा हूं। यहां मैं पाकिस्तानी डेलीगेशन का नेतृत्व करूंगाा, जो एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हो रहा है।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरा भारत जाकर एससीओ में शामिल होना बताता है कि पाकिस्तान के लिए इस संगठन की क्या अहमियत है। आशा करता हूं कि सभी दशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के साथ संगठन को लेकर भी कोई सार्थक चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ेंःUP Nikay Chunav 2023: सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच निकाय चुनाव में वोटिंग जारी, जुटी भारी भीड़

Exit mobile version