Kangana Ranaut: बीते कल की ही बात है जब मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को अवतार बताकर स्थानीय सांसद सुर्खियों में आई थीं। अब कंगना रनौत किसी अन्य कारण को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। दरअसल, कंगना के मनाली स्थित आवास पर बिजली विभाग ने 1 लाख रुपए का बिल भेजा है। ये रकम खर्च की गई बिजली के बदले Kangana Ranaut को अदा करनी है। बिजली विभाग के इस हरकत से मंडी सांसद पहले तो हैरान हो गईं। फिर उन्होंने संकट के इस दौर में खुद को संभाला और सरकार पर निशाना साधा। कंगना रनौत ने कहा कि मैं तो मनाली वाली घर पर रहती भी नहीं हूं, फिर भी मेरा एक लाख रुपए का बिल आया है। BJP सांसद ने बिजली विभाग के इस रवैये को लेकर राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया है।
सांसद Kangana Ranaut के Manali आवास पर विद्युत विभाग की गिरी गाज
पहाड़ी शहर मनाली आज कीवर्ड बना है और गूगल पर इसे सर्च करते ही कंगना रनौत से जुड़ी खबरें सामने आ जा रही हैं। इसकी खास वजह है हिमाचल प्रदेश के विद्युत विभाग द्वारा की गई एक कार्रवाई। दरअसल, विद्युत विभाग ने मंडी सांसद कंगना रनौत के मनाली आवास पर 1 लाख रुपए का बिजली बिल भेजा है। बिजली बिल की रकम ऐसी स्थिति में आई है, जब Kangana Ranaut खुद उस घर पर नहीं रहती। क्या ये विद्युत विभाग की गलती है या गलत मीटर रीडिंग के कारण ऐसा हुआ है, ये सवाल अब भी बना हुआ है। फिलहाल कंगना रनौत के आवास पर आया ये बिजली बिल सुर्खियां बटोर रहा है और विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
बिजली विभाग की हरकत से भड़क उठीं कंगना रनौत ने सरकार पर साधा निशाना
एक कार्यक्रम के दौरान इस पूरे प्रकरण को लेकर Kangana Ranaut ने सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल चौहान नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी वीडियो में मंडी सांसद को बयान देते सुना जा सकता है। कंगना रनौत कह रही हैं कि “इस महीने मेरे मनाली के घर का 1 लाख बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है के ये क्या हो रहा है। पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं। ये हम सबका ही दयित्व है कि हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलना है। मैं तो कहूंगी ये भेड़िया ही हैं, और हमें हमारे प्रदेश को इनकी चुंगल से निकालना है।” कंगना रनौत की ये प्रतिक्रिया भी सुर्खियां बटोर रही है।