Budget 2026: इंश्योरेंस विस्तार से लेकर स्वास्थ्य शोध तक, हेल्थ सेक्टर की निर्मला सीतारमण पर टिकी निगाहें; पढे़ पूरी रिपोर्ट

Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को देश का आम बजट पेश करने जा रही है। गौरतलब है कि इसके ऐलान के बाद से ही हर सेक्टर वित्त मंत्री से काफी उम्मीद कर बैठे है। करदाता लगातार टैक्स छूट को लेकर मांग कर रहे है, तो वहीं आम लोग महंगी चीजें सस्ती करने की मांग कर रहे है। इसके अलावा, हेल्थ, शिक्षा, रियल स्टेट, समेत कई सेक्टर के एक्सपर्ट अपनी-अपनी चीजें केंद्र सरकार और निर्मला सीतारमण के सामने रख रहे है, ताकि उनपर विचार कर उन्हें लागू किया जा सके और लोगों को फायदा पहुंचे। इसी बीच हेल्थ सेक्टर ने भी अपनी मांगें केंद्र सरकार के सामने रख दी है।

हेल्थ सेक्टर की निर्मला सीतारमण पर टिकी निगाहें

गौरतलब है कि भारत में स्वास्थ्य संबंधित कई दिक्कतें है, जिसे दूर करने बेहद जरूरी है, ताकि आम मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके। इसी बीच बजट 2026 में हेल्थ सेक्टर की प्रमुख मांगे है,

  • जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं (Primary Health Care), छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।
  • डिजिटल स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन, और स्वास्थ्य केंद्रों के विस्तार को बजट में समर्थन मिलने की उम्मीद है।
  • देश को वैश्विक स्तर पर इनोवेशन और गुणवत्ता स्वास्थ्य में अग्रणी बनाने के लिए अधिक समर्थन की मांग है।
  • दवा, बायोटेक और स्वास्थ्य उपकरणों का स्थानीय उत्पादन बढ़ाने और R&D (शोध) को प्रोत्साहन देने पर उम्मीद है। ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके।

नए अस्पताल बनाने पर भी जोर – Budget 2026

गौरतलब है कि अभी भी भारत में अस्पताल की संख्या में काफी कमी है, जिसके कारण मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है। हालांकि मोदी सरकार के आने के बाद से अस्पतालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि बजट 2026 में केंद्र सरकार हेल्थ सेक्टर पर जोड़ दे सकती है। कुछ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर टैक्स छूट (जैसे Section 80D) को नए टैक्स रेज़ीम में जारी रखा या बेहतर बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों के स्वास्थ्य खर्चों में राहत मिले।