रविवार, जनवरी 11, 2026
होमख़ास खबरेंBudget 2026 में अन्नदाताओं की खुलेगी किस्मत! क्या पीएम किसान योजना में...

Budget 2026 में अन्नदाताओं की खुलेगी किस्मत! क्या पीएम किसान योजना में होने जा रहा है बड़ा फेरबदल? खबर पढ़ खिल जाएंगे चेहरे

Date:

Related stories

Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 1 फरवरी 2026 को पेश करेंगी। इसके ऐलान के बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस बजट में अन्नदाताओं की किस्मत खुलने जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिससे करोड़ों किसानों को फायदा पहुंच रहा है। उसी में से एक है पीएम किसान योजना, इस योजना के तहत साल में किसानों को 6000 हजार रूपये की धनराशि दी जाती है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस योजना के तहत किसानों की धनराशि बढ़ सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Budget 2026 में अन्नदाताओं की खुलेगी किस्मत

बजट 2026 की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद अब केंद्र सरकार से आम लोगों साथ-साथ सभी इंडस्ट्री की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि बजट 2026 में पीएम किसान योजना में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। जिससे किसानों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस योजना की धनराशि बढ़ा सकती है।

बता दें कि अभी किसानों को साल के अंदर तीन किस्तों में हर 4 महीने पर 2-2 हजार की धनराशि दी जाती है। माना जा रहा है कि योजना की धनराशि 6 हजार से बढ़कर 8 हजार हो सकती है। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कई गई है। हालांकि इस खबर से किसानों के चेहरे खुशी के खिल उठे है।

बजट 2026 में अन्नदाताओं की क्या है मांग?

गौरतलब है कि बीते कई साल से लगातार खेती की लागत में बढ़ोतरी होती जा रही है कि जिससे किसानों की आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसकी को लेकर किसान सगंठन बजट 2026 में केंद्र सरकार से कई बड़ी मांगे कर रही है। किसानों का कहना है कि एमएसपी नियमों में और पारदर्शिता आए ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे। इसके अलावा किसानों को अपन अनाज सरकारी मंडी में बेचने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। हालांकि यह तो 1 फरवरी को ही साफ हो पाएगा कि किसानों के लिए बजट 2026 में क्या है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories