---Advertisement---

Chhath Puja 2025: आखिर गुड़ की स्पेशल खीर खाने से क्या होता है व्रती को फायदा, पीएम मोदी ने किया जिक्र और भेजा खरना का पैगाम

Chhath Puja 2025: छठ पूजा 2025 खरना के मौके पर पीएम मोदी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में व्रतियों के लिए खास पैगाम लिखा है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: रविवार, अक्टूबर 26, 2025 11:55 पूर्वाह्न

Follow Us
---Advertisement---

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का त्यौहार मनाया जाता है और इस दौरान गुड़ से बनी खीर का सेवन करती है और इसका एक अपना ही अलग महत्व है। छठ पूजा खरना 2025 पर आइए जानते हैं खरना पर बनने वाली प्रसाद यानी गुड और दूध की स्पेशल खीर की क्या खासियत है जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हुए नजर आए। उन्होंने एक स्पेशल मैसेज के जरिए व्रतियों को खास पैगाम भेजा है। इसके साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ के एक गाने को भी शेयर करते हुए पीएम मोदी नजर आए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

छठ पूजा 2025 पर पीएम मोदी ने भेजा स्पेशल पैगाम

दरअसल पीएम मोदी ने 2 साल पहले जारी किए गए निरहुआ के सॉन्ग ‘सुख लेके उगिह दुख लेके डुबिह’ सॉन्ग को शेयर कर कहा, “आप सभी को महापर्व छठ की खरना पूजा की असीम शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को सादर नमन। श्रद्धा और संयम के प्रतीक इस पावन अवसर पर गुड से तैयार खीर के साथ ही सात्विक प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा रही है। मेरी कामना है कि इस अनुष्ठान पर छठी मैया हर किसी को अपना आशीर्वाद दे।”

गुड़ की खीर खाने के Chhath Puja 2025 पर फायदे

हालांकि इस सबसे हटके क्या आपको पता है कि छठ पूजा पर खरना के दिन गुड से तैयार की गई खीर खाने का प्रावधान है। इस दिन व्रतियां स्पेशल खीर का सेवन करती है लेकिन इसका अपना एक धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ खास फायदा भी है। दरअसल यह खाना एक पारंपरिक भोजन के रूप में होता है और सात्विक प्रसाद के तौर पर माना जाता है। स्वास्थ्य के मामले में इसकी बात करें तो यह व्रतियों को 36 घंटे तक व्रत रखने में एनर्जेटिक फूड का काम करता है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व की मौजूदगी होती है। एनर्जी का स्टोर गुड़ की खीर को माना जाता है।

कैसे बनाई जाती है गुड़ की खीर

चावल, दूध और गुड से तैयार की गई इस खीर का खरना पूजा पर एक अलग ही स्वाद मिलता है जिसे आप अपने मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग आस्था के इस पर्व पर खरना पूजा के दौरान गुड से तैयार की गई खीर का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हुए नजर आए।

आप सभी को छठ पूजा खरना 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

liver health

जनवरी 29, 2026

Punjab News

जनवरी 29, 2026

Rashifal 29 January 2026

जनवरी 28, 2026

Fatty Liver Health

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

कल का मौसम 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026