शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमदेश & राज्यCM Mann का चन्नी पर गंभीर आरोप, बताया कैसे एक क्रिकेटर से...

CM Mann का चन्नी पर गंभीर आरोप, बताया कैसे एक क्रिकेटर से मांगी थी 2 करोड़ की रिश्वत ?

Date:

Related stories

CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता और पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भगवंत मान ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे चरणजीत सिंह चन्नी ने एक क्रिकेटर से 2 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। CM मान ने कहा कि किस्सा तब का है जब चन्नी किक्रेट मैच देखने के लिए धर्मशाला गए थे। उस दौरान एक खिलाड़ी उनसे मिला था।

खिलाड़ी ने बताया कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया था। उसे नौकारी देने की बात भी हो गई थी। लेकिन, फिर कांग्रेस ने प्रदेश की कमान बदल दी और चन्नी CM बन गए। खिलाड़ी की बात सुनने के बाद चन्नी ने उसे अपने भांजे से मिलने को कहा।

पैसे लेकर पहुंचे तो चन्नी के भांजे ने दी गालियां

CM मान ने बताया कि जब खिलाड़ी चन्नी के भांजे से मिला तो उनसे कहा काम हो जाएगा, लेकिन दो लगेंगे। जिस पर खिलाड़ी ने सोचा 2 लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद खिलाड़ी 2 लाख रुपये लेकर चन्नी के भांजे के पास पहुंचा। लेकिन, चन्नी के भांजे ने उन्हें गालियां दीं, क्योंकि भांजे ने कहा कि दो का मतलब दो करोड़ होता है। CM मान ने कहा कि जब विजिलेंस इनके घर जाती है तो कहते हैं विजिलेंस गरीबों के घर जा रही है। उन्होंने पूछा क्या कभी विजिलेंस गरीबों के घर भी गई है ?

ये भी पढ़ें: पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार से सहमति के बाद भाकियू का आंदोलन स्थगित, CM Maan बोले- इस दिन से मिलेगा राजस्थान के किसानों को पानी

चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला

बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की जांच चल रही है। बीते महीने ही विजिलेंस विभाग ने 7 घंटे से ज्यादा तक चन्नी से पूछताछ की थी। उस दौरान कहा जा रहा था कि विजिलेंस विभाग ने चरणजीत सिंह से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर हनी से बरामद हुए 10 करोड़ रुपयों के बारे में भी पूछताछ की थी।

अपने ऊपर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि उन्हें जबरन बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। चन्नी ने कहा था कि मैंने अपनी संपत्ति का सारा ब्यौरा विजिलेंस विभाग के सामने पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों की मांग सुप्रीम कोर्ट के जरिए हो नार्को टेस्ट, बोले-पूरा देश देखे लाइव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories